हरियाणा के इस शहर को नई सौगात, 115 करोड़ की लागत बनेगा फुटबॉल स्टेडियम

अंबाला । हरियाणा के गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी में करीब 115 करोड रुपए की लागत से फीफा से स्वीकृत अत्यधिक सुविधाओं से युक्त फुटबॉल खेल स्टेडियम शीघ्र बनाया जाएगा. साथ ही विज ने कहा कि देश व प्रदेश में कभी फुटबॉल खेल आसमान की ऊंचाइयों को छूता था. परंतु अब समय के साथ फुटबॉल खेल में कमी आई है.

Anil Vij

फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण से संबंधित अनिल विज ने की बैठके

स्टेडियम के पूरा होने से राज्य में फुटबॉल का दौर फिर से लौट आएगा. गृह मंत्री अनिल विज ने बोर्ड मेमोरियल स्टेडियम अंबाला छावनी के फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और फुटबॉल खेल से जुड़े पुराने व नए खिलाड़ियों के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने फुटबॉल खेल स्टेडियम के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल स्टेडियम में सभी सुविधाएं मिलेंगी. खिलाड़ियों द्वारा इसके बारे में अपने सुझाव दिए गए. इन सुझावों से फुटबॉल खेल स्टेडियम की भव्यता और सुंदरता को और आगे बढ़ाया जा सकेगा.

गृह मंत्री द्वारा की गई खिलाड़ियों की जमकर तारीफ 

खिलाड़ियों द्वारा गृह मंत्री के वार हीरोज स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त बनाए जा रहे,  फुटबॉल स्टेडियम स्विमिंग पूल बनाने व अन्य खेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी गृहमंत्री की जमकर सराहना की. गृहमंत्री ने खिलाड़ियों की तारीफ की. खिलाड़ियों ने कहा कि ऐसा करने से न केवल खेल जगत को बढ़ावा मिलेगा.  बल्कि आगे जाकर खिलाड़ी अंबाला का नाम भी रोशन करेंगे. वही गृह मंत्री ने कहा कि यहां पर अच्छी अकादमी बने इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit