अंबाला | हरियाणा के अंबाला जिले में पिछले 4 सालों से आस्था फाउंडेशन शहर के नागरिक अस्पताल में लोगों को ₹5 में भरपेट खाना दे रही है. यह खाना सस्ता होने के साथ- साथ साफ सुथरा और पौष्टिक भी होता है. हर रोज 1,300 से ज्यादा लोग यहाँ आकर भोजन ग्रहण करते हैं.
मशीनों से बनता है खाना
इतने सारे लोगों का खाना बनाने के लिए अत्याधुनिक मशीनों की सहायता ली जाती है, ताकि कम- से- कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए खाना बनाया जा सके. इस बारे में जानकारी देते हुए आस्था फाउंडेशन के संस्थापक संदीप आनंद बताते हैं कि यहाँ न केवल अस्पताल में आने वाले लोग, बल्कि कोई भी व्यक्ति खाना खा सकता है. यहाँ हर रोज 1,300 से ज्यादा लोग खाना खाते हैं. हर रोज अलग- अलग प्रकार का भोजन तैयार किया जाता है.
सरकार भी कर रही मदद
फ्री जैसी कीमतों पर खाना देने के साथ ही संस्था द्वारा अब लोगों को फ्री दवाइयां और बच्चों को शिक्षा दी दी जा रही है. यहाँ ₹5 में खाना इसलिए दिया जाता है ताकि खाने की बर्बादी ने हो सके. संस्था जुड़कर अब बहुत से लोग सामाज सेवा का ये कार्य कर रहे हैं, वहीं साथ ही सरकार से भी काफी मदद मिल पा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!