हरियाणा के पूर्व मंत्री गब्बर का शायराना अंदाज फिर आया सामने, अमित शाह की घोषणा से जुड़ी है शायरी

अंबाला | हरियाणा में गब्बर के नाम से मशहूर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) का इशारों ही इशारों में फिर दर्द छलका है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि- “माना की औरों के मुक़ाबले कुछ ज़्यादा पाया नहीं मैंने, पर ख़ुद गिरता-संभलता रहा किसी को गिराया नहीं मैंने!!”

anil vij dance
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमित शाह की घोषणा से जुड़ी है शायरी

अनिल विज के इस शायराना अंदाज को पंचकूला में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा यानि कि हरियाणा में यदि बीजेपी सरकार बनती है तो नायब सैनी ही मुख्यमंत्री होंगे.

2014 में मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे विज

2014 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 90 में से 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था. उस समय अनिल विज को मुख्यमंत्री पद का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, उनके साथ रामबिलास शर्मा और ओमप्रकाश धनखड़ भी सीएम पद की दौड़ में थे.

जब ये चर्चा सामने आई कि बीजेपी किसी पंजाबी चेहरे को सीएम बनाएगी, तो अनिल विज और भी प्रबल दावेदार हो गए थे, लेकिन पार्टी ने करनाल विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बना दिया था.

खट्टर हटे तब भी नहीं आया नाम

लोकसभा चुनावों से ठीक पहले JJP से गठबंधन टूटने के बाद साढ़े 9 साल तक मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल को हटाकर नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि, तब भी चर्चाओं ने जोर पकड़ा था कि खट्टर की जगह अनिल विज को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

जब नया सीएम बनाने को लेकर बीजेपी की बैठक चल रही थी, तब नायब सैनी का नाम सुनकर अनिल विज नाराज होकर बीच में ही बाहर आ गए थे. उनकी नाराजगी इस कदर बढ़ती चली गई कि उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इंकार कर दिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!