अंबाला | हरियाणा के अंबाला में नवविवाहिता शादी के चौथे दिन ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. भागने से पहले दुल्हन ने पूरी प्लानिंग कर ली थी. इतना ही नहीं, दुल्हन उसके लाखों रुपए के जेवरात और 85 हजार रुपए नकद भी ले गई. 15 फरवरी को दुल्हन की शादी पंजाब के रजापुर गांव निवासी युवक से हुई थी.
वहीं, पीड़ित पति ने महेश नगर थाने में शिकायत देकर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पति ने कहा कि अब वह (पत्नी) अपनी जिंदगी खराब करके चली गई है.
चौथे दिन घूमने आई युवती
युवक ने बताया कि 15 फरवरी को उसकी शादी गांव करधन की एक लड़की से हुई थी. रविवार की सुबह 10 बजे वह चक्कर लगाने के लिए गांव करधन पहुंचे थे. यहां से चक्कर लगाकर वापस अपने गांव रजापुर जा रहे थे. जब वह प्रभु प्रेमपुरम (महेश नगर) पहुंचे तो यहां उनकी पत्नी ने कार रोक दी और कहा कि पैसे देने ब्यूटी पार्लर जाना है.
प्रेमी बाइक पर पहले से ही था तैयार
पीड़ित ने बताया कि उसकी भाभी भी पत्नी के साथ गई थी लेकिन यहां पहले से ही एक युवक बाइक पर खड़ा था. इस दौरान युवक बाइक पर बैठाकर फरार हो गया. उसकी भाभी भी हैरान रह गईं. इसकी जानकारी उसने अपने ससुराल वालों को दी.
जेवर व नकदी भी ले गई प्रेमी
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी घर से सारे जेवरात और 85 हजार रुपये उड़ा ले गई. गहनों में कान की बालियां, माथे का टिक्का, हार, कोका, पायल और अंगूठियां शामिल थीं. महेश नगर थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!