हरियाणा में मंत्री बनते ही फिर दहाड़े ‘गब्बर’, अधिकारियों को लगाई फटकार

अंबाला | हरियाणा में 17 अक्टूबर को BJP की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें अंबाला कैंट से नवनिर्वाचित विधायक अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ली. ठीक इसी दिन शाम को उन्होंने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी जिसमें कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की गैर-हाजिरी पर अनिल विज ने नाराजगी जाहिर की है.

anil vij 2

अधिकारियों पर दहाड़े गब्बर

गब्बर के नाम से मशहूर अनिल विज ने बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जाहिर की है. जब मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सफाई देनी चाही, तो अनिल विज ने बैठक को कैंसिल कर सभी अधिकारियों को जाने के आदेश दिए. उन्होंने गुस्से भरे लहजे में कहा कि Please leave the room.

यह भी पढ़े -  पद संभालते ही परिवहन मंत्री अनिल विज ने दिया इस शहर को तोहफा, सुधरेगी बस स्टैंड की दशा

बता दें कि नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री अनिल विज की अगवानी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) अपराजिता और उप- मंडल मजिस्ट्रेट (SDM) सतिंदर सिवाच सर्किट हाउस में मौजूद थे. बैठक में DC और पुलिस अधीक्षक नहीं पहुंचे थे, जिन की कथित अनुपस्थिति पर अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लिया. अनिल विज ने मौजूद एडीसी और एसडीएम से कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक रद्द की जा रही है.

यह भी पढ़े -  पद संभालते ही परिवहन मंत्री अनिल विज ने दिया इस शहर को तोहफा, सुधरेगी बस स्टैंड की दशा

नदारद कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति के पीछे की वजह पता लगाई जाएगी, उन्हें कारण बताने को कहा जाएगा. अगर उनकी ओर से लापरवाही सामने आई, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं कोई पहली बार मंत्री बना हूं क्या, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit