अंबालावासियों के लिए खुशखबरी, इन दो गांवों के बीच सड़क प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

अंबाला । ब्राह्मण माजरा, करधान समेत आसपास के कई गांवों की एक लंबित समस्या को सूबे के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने सुलझाने का काम किया है. बता दें कि इन दोनों गांवों के बीच तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर बारिश के दिनों में पानी भर जाता था जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. अपनी इस मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक अनिल विज से मुलाकात की.

यह भी पढ़े -  Indian Railways: कोहरे की वजह से थमेंगे रेलगाड़ियों के पहिए, 3 महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें

Highway

विधायक ने इस मांग का प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग को भेजा था जिसे अब प्रदेश सरकार ने मंजूरी प्रदान करते हुए इस तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है. PWD (बी एंड आर) ने टेंडर भी जारी कर दिया है और अब बहुत जल्द इस कार्य के शुरू कराने की औपचारिकता पूरी की जाएगी.

बता दें कि बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश का असर ब्राह्मण माजरा से लेकर करधान गांव तक देखने को मिलता था. बरसात के चलते टागंरी नदी का पानी ओवरफ्लो होकर इस सड़क पर पहुंच जाता था जिससे सड़क टूट जाती थी. इसके चलते ब्राह्मण माजरा होते हुए दुखेड़ी, केसरी व संभालखा समेत अन्य गांवों को जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी. अब पीडब्ल्यूडी द्वारा बनने वाले सड़क के किनारे पक्का निर्माण किया जाएगा जिससे बारिश के पानी से सड़क नहीं टूटेगी.

यह भी पढ़े -  Indian Railways: कोहरे की वजह से थमेंगे रेलगाड़ियों के पहिए, 3 महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें

एक्सईएन पीडब्ल्यूडी अंबाला राजकुमार ने बताया कि गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस सड़क का एस्टीमेट तैयार करने को कहा गया था. इसके बाद लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन से लेकर सहायक अभियंता ने मौके पर पहुंचकर प्रोजेक्ट को तैयार करवाया था. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट को लेकर टेंडर हों चुका है, बहुत जल्द इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit