हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, उदयपुर- दिल्ली चेतक एक्सप्रेस ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार

अंबाला | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच सफर करने वाली चेतक एक्सप्रेस (20473/ 74) ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार कर दिया है. ऐसे में हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, कुरूक्षेत्र और अंबाला के लोगों को न केवल झीलों की नगरी उदयपुर के लिए ट्रेन की सौगात मिली है. साथ ही, दक्षिण हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी के लिए भी सीधी ट्रेन की सुविधा मिली है.

Railway Station

चेतक एक्सप्रेस ट्रेन के चंडीगढ़ तक विस्तार से दक्षिण हरियाणा की जीटी रोड़ बेल्ट और उत्तर हरियाणा के साथ प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. फिलहाल, यात्रियों को इन जगहों पर जाने के लिए बसों का सहारा लेना पड़ रहा था, जिसमें न केवल समय ज्यादा लगता है, बल्कि अधिक किराए का भुगतान भी करना पड़ता था.

दिल्ली की भागदौड़ से मिलेगा छुटकारा

हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत से वर्तमान में गुरुग्राम, रेवाड़ी और राजस्थान की ओर जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन की व्यवस्था नहीं है. इन जिलों के यात्रियों को दिल्ली जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है. ऐसे में इस ट्रेन के चंडीगढ़ तक विस्तार से रेलयात्रियों को काफी राहत पहुंचेगी. यह ट्रेन चंडीगढ़ सुबह सवा 9 बजे पहुंचेगी, ऐसे में रोजाना आवागमन करने वाले अपने कार्यालय आराम से पहुंच सकेंगे.

खाटूश्याम धाम जाना होगा आसान

वहीं, दिल्ली- गुरुग्राम की कंपनियों में नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले लोगों को चेतक एक्सप्रेस ट्रेन के विस्तार का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही, यह ट्रेन रींगस जंक्शन होकर गुजरेगी. ऐसे में हरियाणा के सोनीपत सहित आसपास के जिलों के लोगों को खाटूश्याम धाम जाने के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, राजस्थान के भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ और उदयपुर जाने वाले सैलानियों को इस ट्रेन का फायदा पहुंचेगा.

संभावित टाइम- टेबल

20474, दिल्ली से चंडीगढ़

  • सराय रोहिल्ला- 05:30
  • सोनीपत- 06:10
  • चंडीगढ़- 09:15

20473, चंडीगढ़ से दिल्ली

  • चंडीगढ़- 15:45
  • सोनीपत- 19:00
  • सराय रोहिल्ला- 19:40

चेतक एक्सप्रेस ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार किया जाना प्रस्तावित है. अंबाला मंडल को प्रस्तावित शेड्यूल भेजा गया है. वहां से सकारात्मक रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जल्द ही टाइम- टेबल और संचालन की डेट जारी कर दी जाएगी- दीपक कुमार, सीपीआरओ

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit