अंबाला । त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे रेल यात्रियों के लिए नई दिल्ली-दरभंगा, बरौनी-कटड़ा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा, जयनगर, मुजफ्फरपुर, बठिंडा-वाराणसी, कटड़ा-वाराणसी, दिल्ली वाराणसी, सियालदह-हरिद्वार तथा हटिया-गोरखपुर के बीच स्पेशल रेलगाडिय़ों का संचालन करेगी. बता दें कि त्योहार स्पेशल दी सप्ताहिक ट्रेन नंबर 01676/01675 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर – आनंद विहार मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी, मुरादाबाद चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
इन राज्यों में चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेने
वही गाड़ी संख्या 01670/01669 नई दिल्ली दरभंगा नई दिल्ली मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद,बरेली,लखनऊ, गोरखपुर, आदि स्टेशनों पर ठहरेगी. वही साप्ताहिक ट्रेन 01656/01655 चंडीगढ़ गोरखपुर चंडीगढ़ मार्ग में यह सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. वही ट्रेन संख्या 01688/01667 आनंद विहार टर्मिनल- जयनगर -आनंद विहार टर्मिनल जी सप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल गाड़ी पहुंचेगी.
बता दें कि ट्रेन संख्या 01663/01634 नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा नई दिल्ली सप्ताह में 3 दिन चलेगी. वही गाड़ी संख्या 01636/01635 बठिंडा वाराणसी बठिंडा की सप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी भी चलेगी. सर्दियों में कोहरे में ट्रेनों की लेट लतीफी से बचने के लिए रेलवे ने पहले ही कदम उठा लिए हैं. बता दें कि ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. वही रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है. वहीं दूसरी ओर कई ट्रेनों के फेरों में बदलाव किया गया है. रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल 3 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा. वही एडवांस में टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!