अम्बाला I धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. जहाँ धान की फसल सबसे अच्छी होती है वह क्षेत्र करनाल , कुरुक्षेत्र , कैथल और अम्बाला और इन क्षेत्रों में सरकारी खरीद आज 27 सितम्बर से शुरू हो चुकी है. बाकि बचे जिलों में 29 सितम्बर से खरीद शुरू होगी .
इस खरीद के लिए पोर्टलों पर पंजीकरण कराना आवश्यक है बिना पंजीकरण के खरीद संभव नहीं हो पायेगी. जिन किसानों ने पोर्टलों पर पंजीकरण करवा लिया होगा वो आज यानि 27 सितम्बर को खरीद कर सकेंगे और जो आज पंजीकरण करवाएंगे वो उन्हें कल खरीद मिलेगी. इसके अलावा 27 और 28 को होने वाली खरीद की कीमत सीधे किसानों के खतों में जाएँगी जबकि 29 से ई – खरीद पोर्टल शुरू होगा.
फिलहाल किसानों को धान की खरीद के लिए किसानों को एस एम एस भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा मंडियों में भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए काफी एहतियात बरती गयी है. इसके अनुसार बड़ी मंडियों में सुबह 150 किसान और दोपहर में भी 150 किसान ही धान बेचने आ सकते हैं.
मुँह पर मास्क होना चाहिए सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन होगा और सबकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी इसके अलावा मध्यम आकार की मंडियों में 100 -100 किसानों को और छोटी आकार वाली मंडियों में 60 – 60 किसानो को ही आने की अनुमति दी जाएगी एक दिन में , हर बार 1 अक्टूबर से ही धान की खरीद शुरू की जाती है लेकिन इस बार हरियाणा के मुख़्यमंत्री ने इसे किसानो के हित में देखते हुए पहले ही शुरू करवा दिया |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!