अंबाला | हरियाणा के सीएम नायब सैनी (Nayab Saini) आज अंबाला में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन में पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हमें बूथ स्तर पर मजबूत होना पड़ेगा. हम सभी को पार्टी की मजबूती के लिए एक- एक व्यक्ति से बात करनी होगी और कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करना होगा.
अफसर अनसुना करें तो मुझे बताएं- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए स्पेशल शिविर आयोजित किए जा रहे है और यहां डीसी, एसपी समेत तमाम बड़े अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. अब वह रोजाना सुबह 9 से 11 बजे तक लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. इसी बीच एक व्यक्ति ने टोकते हुए कहा कि ये सुनते तो अब भी नहीं मुख्यमंत्री जी, इस पर सीएम ने कहा कि यदि कोई अब भी नहीं सुनता तो मुझे बताएं.
मेरे कान में आकर कहें- सैनी
सीएम नायब सैनी ने कहा कि पार्टी के हरेक कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा. मैंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि कोई गलत काम लेकर न तो जाएगा और न ही गलत काम के लिए किसी अधिकारी को कहेगा. इसके बाद भी, यदि कोई अधिकारी सही काम के लिए भी नहीं सुनवाई करता तो मुझे आकर बताएं. मेरे कान में आकर कहे मैं कान में भी सुनता हूं.
लोगों को बरगला कर वोट हासिल किया- सैनी
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने लोगों को बरगला कर वोट हासिल किए हैं. बीजेपी सरकार संविधान खत्म कर देगी, महिलाओं को हर महीने 8,500 रूपए देंगे जैसे झूठे वादे कर कांग्रेस ने लोगों के वोट हासिल कर लिए लेकिन अब हमें इनके झूठ को बेनकाब करना होगा. अभी विधानसभा चुनाव के लिए भी ये कांग्रेस वाले झूठ के गोले तैयार करेंगे लेकिन आपको एक मजबूत दीवार की तरह इस झूठ के आगे खड़े होना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!