अंबाला । हरियाणा में कोरोना के हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में सभी की चिंता करना उनका फर्ज है. हरियाणा में बड़ी संख्या में किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसे में अब तक सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि उन सभी को टीका लगाया जाएगा. साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा.
सभी प्रदर्शन कर रहे किसानों को लगेगा कोरोना का टीका
इससे पहले भी बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर पर हुई सभा में भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा सरकार कोरोना के बहाने किसानों को दिल्ली की सीमाओं से हटाना चाहती है. इसलिए उन्होंने किसानों से अपील की कि सीमाओं पर किसानों की संख्या बढ़ाओ और आंदोलन को मजबूत बनाओ. चढूनी ने कहा कि पूरी दुनिया हमारे इस आंदोलन को देख रही है. हमने व्यवस्था बदलनी है, सरकार नीतियों में गड़बड़ कर रही है हम इनके खिलाफ लड़ेंगे.
सरकार कोरोना का नाम लेकर किसानों के इस आंदोलन को समाप्त करना चाहती है. वह कहेगी कि किसान मास्क बिना बैठे हैं, हमें डराया भी जाएगा और आंदोलन से हटाने के लिए बार-बार अपील भी की जाएगी. लेकिन हम सब को हटना नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर किसानों में कोरोना होता. तो हजारों किसान मर जाते, लेकिन एक भी किसान बीमार नहीं है. हम तब तक अपने घर वापस नहीं जाएंगे, जब तक हम अपनी मांगे पूरी नहीं करवा लेते.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!