नई दिल्ली | केंद्र सरकार के कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण 2020 के परिणामों की घोषणा गुरुवार को की गई. स्वच्छता की स्टेट रैंकिंग में 100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों में 1678.84 स्कोर के साथ हरियाणा का स्थान दूसरा रहा. जबकि 2019 में यह नौवें स्थान पर था. प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को उनके योगदान के लिए बधाई दी.
मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य लक्ष्य प्रदेश के सभी क्षेत्रों में खूले में शौचमुक्त स्थिति को निरन्तर बनाये रखकर स्वच्छता के स्तर में सुधार करना है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत एक लाख से अधिक और एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरी स्थानीय निकायों (अर्बन लोकल बॉडी) को दो श्रेणियों में स्वच्छता के आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई.
टॉप 100 में किसे मिला कौनसा स्थान
एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों मेंसे कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में चरखी दादरी ने 11वां, गोहाना को 19वां, खरखौदा ने 22वां, नरवाना ने 23वां, टोहाना ने 26वां, फतेहाबाद ने 27वां, लाडवा ने 30वां, घरौंडा ने 31वां, शाहबाद ने 38वां, हांसी ने 42वां, चीका ने 46वां, मंडी-डबवाली ने 65वां, नारनौल ने 83वां और होडल ने 98वां स्थान प्राप्त किया है,जबकि 1 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों में क्रमशः करनाल, रोहतक, पंचकूला, गुरुग्राम, सोनीपत, हिसार, रेवाड़ी व अम्बाला को क्रमशः 17वां, 35वां, 56वां, 62वां, 103वां, 105वां, 118वां व 120वां स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पिछले साल की भाँति इंदौर ही प्रथम स्थान पर रहा है.
हालांकि हरियाणा की स्वच्छता स्थिति में काफी तेजी से सुधार हुआ है जो क़ाबिले तारीफ है. इसलिए हम सब प्रदेशवासियों की यह जिम्मेदारी है कि हमें हरियाणा को प्रथम स्थान पर लाने हेतु प्रयास करने चाहिए. अतः साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना हम सबका कर्तव्य है जिससे पर्यावरण स्वच्छ होगा व इसके साथ ही हम प्रदूषण मुक्त हवा में सांस ले सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!