अंबाला | रेलयात्रियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या से 30 दिसंबर यानि आज 6 वंदे भारत एक्सप्रेस और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इनमें से 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात हरियाणा को मिली है, जिससे श्रद्धालुओं का अमृतसर और वैष्णोदेवी तक का सफर आसान और कम समय में तय हो सकेगा.
कुरूक्षेत्र और अंबाला में ठहराव
हरियाणा को मिलने वाली 2 वंदे भारत ट्रेनों में वैष्णो देवी-कटरा से नई दिल्ली (अंबाला, कुरुक्षेत्र स्टॉप) और अमृतसर से पुरानी दिल्ली (अंबाला, कुरुक्षेत्र स्टॉप) शामिल हैं. इन दोनों ट्रेनों के संचालन से दिल्ली से साढ़े 5 घंटे में अमृतसर तो 8 घंटे में यात्री वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेंगे.
अंबाला डिवीजन में 5 वंदे भारत ट्रेन
अंबाला रेलवे मंडल के डीआरएम मंदीप भाटिया ने बताया कि वर्तमान में अंबाला डिवीजन में दो वंदे भारत ट्रेन अमनद्वारा से नई दिल्ली और वैष्णो देवी- कटरा से नई दिल्ली शामिल हैं. दो नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात 30 दिसंबर को मिलेगी. इसके अलावा, एक और वंदे भारत की भी बहुत जल्द सौगात मिलने जा रही है. अजमेर से दिल्ली तक आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार चंडीगढ़ तक होने जा रहा है. इसके बाद अंबाला डिवीजन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या का आंकड़ा 5 हो जाएगा.
आज मिलेगी इन ट्रेनों की सौगात
मनदीप भाटिया ने जानकारी देते हुए कहा कि 30 दिसंबर को शुरू होने वाली नई वंदे भारत ट्रेनों में वैष्णो देवी- कटरा से नई दिल्ली, अमृतसर से पुरानी दिल्ली, कोयम्बटूर से बैंगलुरू, मैंगलोर से मडगांव, जालना से मुंबई और अयोध्या धाम से आनंद विहार शामिल हैं. इनमें से वैष्णो देवी- कटरा से नई दिल्ली और अमृतसर से पुरानी दिल्ली का अंंबाला कैंट स्टेशन पर ठहराव रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!