स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: 40 टीमें गांव-गांव पहुंचकर करेंगी रैपिड टेस्ट, तैयारियां शुरू

अंबाला । जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से अगली लड़ाई लड़नेे के लिए तैयारियां शुरू कर ली है. अब कोरोना संक्रमितों की पहचान और उसके इलाज के तरीके में बदलाव किया जा रहा है. बता दें कि जिले स्तर पर टीमें गठित की गई है. ऑक्सीजन की सप्लाई और बेड की उपलब्धता के लिए भी अलग-अलग चिकित्सकों की जिम्मेदारी तय की गई है. कोरोना संक्रमितों की पहचान और उनका इलाज करने का मास्टर प्लान बनाया गया है. अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट बेड बढ़ाए जा रहे है.

corona checkup

रैपिड टेस्ट के लिए40 टीमों का किया गया गठन 

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की 40 टीमें गांव गांव जाकर एंटीजन रैपिड टेस्ट से कोरोना की जांच करेगी. इन सभी टीमों को रोजाना 15 से 20 हजार टेस्ट करने का लक्ष्य दिया गया है. रैपिड टेस्ट में ही मरीजों की पॉजिटिविटी को देखते हुए उन्हें अस्पताल में दाखिल किया जाएगा. बाकियों को होम आइसोलेट करके आवश्यक दवाइयां दी जाएंगे. बता दें कि 28 टीमें आरटी पीसीआर के जांच के लिए नमूने लेंगी . स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान करने के लिए भी आरटी पीसीआर से जांच करके  नमूने को इकट्ठा करेंगी. इसके लिए 28 टीमें बनाई गई है. यह सभी टीमें सार्वजनिक स्थानों के अलावा गांव के मुख्य स्थानों पर जाकर जांच करेंगी.

  • नागरिक अस्पताल अंबाला शहर में 100 बेड,
  • नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी 60 बेड
  • नागरिक अस्पताल मुलाना 30 बेड
  • नागरिक अस्पताल बराड़ा 50 बेड
  • नागरिक अस्पताल चौड़मस्तपुर 30 बेड
  • नागरिक अस्पताल शहजादपुर 30 बेड
  • नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ 30 बेड
  • मिशन अस्पताल अंबाला शहर 100 बेड
  • हीलिग टच अस्पताल अंबाला शहर 50 बेड अब मिशन अस्पताल में केविड मरीजों के लिए 150 बेड

शहर के मिशन अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए सो बैड है. इनमें बाइपेप और ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील सादिक ने बताया कि हमारे यहां 50 बेड और लगा दिए गए हैं. अभी स्टाफ की कमी है जैसे ही स्टाफ मिलेगा.  तुरंत 50 बेड पर मरीजों को दाखिल करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस तरह कुल मिलाकर अंबाला जिले का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल मिशन अस्पताल साबित होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit