अंबाला | हरियाणा के अंबाला छावनी हवाई अड्डे का नाम बदलने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को प्रस्ताव भेजा है. वहीं, अंबाला एयरपोर्ट का नाम अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी रखने का सुझाव भेजा गया है. इसके पीछे अनिल विज ने कारण भी बताया है.
133 करोड़ का बजट मंजूर
मामले में गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि अंबाला का नाम अंबा देवी के मंदिर के नाम की वजह से पड़ा है. मंदिर अंबाला में है जो कि काफी प्राचीन भी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला एयरपोर्ट के लिए 133 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. संभावना है कि नवंबर में लोग आगरा और श्रीनगर, अंबाला से वाराणसी के लिए सीधी उड़ान ले सकेंगे.
सेना से ली गई 20 एकड़ जमीन
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि घरेलू हवाई अड्डा बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन से सटी 20 एकड़ जमीन सेना से ली है. सेना ने इस जमीन की कीमत 133 करोड़ रुपये आंकी है. सेना के साथ हुए एमओयू के तहत जब भी सेना को जरूरत होगी तो उन्हें मदद मिलेगी. शुरुआत में यात्रा एटीआर 42 विमान से शुरू होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!