हरियाणा के एक और शहर से हवाई उड़ान शुरू होने की जगी उम्मीद, पूर्व मंत्री गब्बर ने लिया तैयारियों का जायजा

अंबाला | हरियाणा के लोगों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. पूर्व की मनोहर लाल सरकार में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं अंबाला कैंट से BJP विधायक अनिल विज ने बताया कि अंबाला कैंट में आरसीएस उड़ान योजना के तहत विमान सेवा जल्द प्रारंभ होगी, जिसका शहरवासियों को लाभ मिलेगा.

anil vij 2

जल्द शुरू होगी हवाई उड़ान

अंबाला कैंट में विकास कार्यों को लेकर उपायुक्त डॉ. शालीन व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान अनिल विज ने निर्देश दिए कि छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के टर्मिनल का निर्माण निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए, ताकि उड़ान सेवा को जल्द- से- जल्द प्रारंभ किया जा सके.

इस एयरपोर्ट पर निर्माण कार्यों को लेकर अनिल विज और अधिकारियों के बीच विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान उन्होंने टर्मिनल में यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं व अन्य प्रबंधों की जानकारी ली. विज ने कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाएं ताकि लोगों को जल्द ही हवाई यात्रा का लाभ मिल सके.

तय समय में पूरे हो काम

पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि टर्मिनल में यात्री व वीआईपी के लिए अलग से बैठने की सुविधा होनी चाहिए. इसके अलावा, टर्मिनल के बाहर लाइटस, पार्किंग व अन्य प्रावधान भी तय समय में पूरे होने चाहिए. इसके साथ ही, उन्होंने अंबाला कैंट में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने के भी निर्देश दिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit