अंबाला | शनिवार को पूरे हरियाणा में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्राम सचिव की परीक्षा को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के दौरान कुछ विद्यार्थी मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर परीक्षा केंद्र में पहुंच गए. अंबाला कैंट के आरएन कपूर डीएवी विद्यालय में एक अभ्यार्थी आईफोन 6 का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया. आरोपी अभ्यर्थी सोनीपत के गन्नौर के गांव बंजाना कलां का निवासी है जिसका नाम पंकज है. इसके साथ ही हिसार जिले के सेंट कबीर विद्यालय में एक अभ्यर्थी नकल करने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस को लेकर परीक्षा केंद्र में पहुंच गया. इस अभ्यार्थी की पहचान किरोड़ी के निवासी प्रवीण के रूप में हुई है.
भट्टू से परीक्षा देने आई महिला अभ्यर्थी ने किया विरोध
शहर के रतिया रोड पर स्थित एमएम कॉलेज में बनाए गए एग्जाम सेंटर पर महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में दुपट्टा लेकर जाने नहीं दिया जा रहा था. इस बात को लेकर भट्टू से एग्जाम देने आई एक अभ्यर्थी ने विरोध करना आरंभ कर दिया. इसके पश्चात डीसी ने मामले में हस्तक्षेप किया और महिला अभ्यर्थी को शिक्षा केंद्र में दुपट्टा ले जाकर परीक्षा देने की अनुमति मिली. हालांकि कमीशन की गाइड लाइन में दुपट्टे पर कोई पाबंदी नहीं है. स्कॉलर स्कूल में एग्जाम देने आए एक युवक ने अपने एक हाथ में धातु का कड़ा डाला हुआ था. चेकिंग के समय उसे हाथ से कड़े को निकालने के लिए कहा गया परंतु कड़ा नहीं निकला तो उसे कड़े पर रुमाल बांधकर परीक्षा देने की इजाजत दी गई.
कोरोना संक्रमित अभ्यार्थियों के लिए बरती सावधानी
शहर में एक महिला अभ्यर्थी कोरोना पॉजिटिव थी. उसे परीक्षा केंद्र में पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष एंबुलेंस भेजी गई. परीक्षा के समय युवती को अलग रूम में बिठाया गया.
एडमिट कार्ड को सेल्फ अटेस्ट करने की दी अनुमति
कई ऐसे अभ्यर्थी भी परीक्षा केंद्र पर आए जिन्होंने एडमिट कार्ड पर फोटो लगाकर अटेस्ट नहीं करवाया था. इसलिए उन्हें परीक्षा केंद्र में अनुमति जाने की अनुमति नहीं मिल रही थी. इसके पश्चात आयोग के एक अधिकारी के निर्देश पर ऐसे अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड को सेल्फ अटेस्ट कर एग्जाम में बैठने की अनुमति दे दी गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!