अंबाला के स्पेशल गोलगप्पे: मेनू की है लंबी लिस्ट; पेट भर जाएगा लेकिन मन नहीं भरेगा!

अंबाला | हरियाणा के पंचकूला स्थित एक चाट कॉर्नर पर गोलगप्पे, टिक्की की इतनी वैरायटी मिलती है कि खाते- खाते आपका पेट तो भर जाएगा लेकिन मन नहीं भरेगा और न ही वैरायटी खत्म होगी.

Ambala Chaat Corner

गोलगप्पे में मिलता है करीब 5 फ्लेवर का पानी

अंबाला के जैन चाट कॉर्नर पर गोलगप्पे में करीब 5 अलग- अलग फ्लेवर का पानी परोसा जाता है. इसमें हर स्वाद का अपना- अपना महत्व है. इसके साथ ही, यहां बिना प्याज- लहसुन के लच्छे वाली शुद्ध शाकाहारी चाट भी मिलती है. दुकान में प्याज और लहसुन का उपयोग नहीं किया जाता है.

यहां आपको स्वादिष्ट चाट मिलेगी

अंबाला शहर में अंबाला- हिसार रोड पर स्थित जैन चाट कॉर्नर काफी मशहूर है. इस दुकान पर लोग दूर- दूर से गोलगप्पे और चाट खाने आते हैं क्योंकि यहां जिस तरह से गोलगप्पे परोसे जाते हैं और उसकी खासियत बताई जाती है, उससे हर ग्राहक संतुष्ट होकर जाता है. जैन चाट कॉर्नर के मालिक हर्षीश जैन ने बताया कि उनकी अंबाला में दो चाट की दुकानें हैं, एक सेक्टर 7 में और दूसरी कुछ साल पहले ही खोली गई थी.

मेनू की है लंबी सूची

जैन चाट कॉर्नर में चाट का बहुत बड़ा मेन्यू है, जो ग्राहकों को खूब पसंद आता है. पनीर गोलगप्पा, पान चाट, भल्ला पापड़ी चाट, नाचोस चाट, छैना भल्ला चाट, क्रिस्पी तवा चाट जैसी कई वैरायटी हैं. वहीं, लच्छे वाली टिक्की भी काफी स्वादिष्ट होती है. जिसकी काफी डिमांड रहती है. खास बात यह है कि यहां शुद्ध शाकाहारी सामग्रियां उपलब्ध हैं.

खुश होकर गोलगप्पे खाते हैं ग्राहक

इसके साथ ही, यहां आने वाले ग्राहक भी पूरी तरह संतुष्ट होकर जाते हैं क्योंकि यहां खास तौर पर गोलगप्पे बड़े प्यार से खिलाए जाते हैं और हर स्वाद का नाम बताकर खिलाया जाता है. गोलगप्पे खाने वालों ने बताया कि वे कई सालों से जैन चाट कॉर्नर के गोलगप्पे और चाट खा रहे हैं जो अपने आप में एक अलग पहचान रखते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit