अंबाला | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) में नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बीते दिन अंबाला दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने अंबाला सिविल एंक्लेव (घरेलू हवाई अड्डा) के निर्माणधीन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ अंबाला कैंट से BJP विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री अनिल विज भी साथ रहें.
अयोध्या के लिए पहली उड़ान
नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि अंबाला के घरेलू हवाई अड्डे का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और हमारी मंशा है कि जल्द से जल्द यहां से भी हवाई जहाज उड़े. उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में यहां से हवाई उड़ान शुरू होगी और पहली जहाज अयोध्या के लिए उड़ेगी.
10 अगस्त को दोबारा करेंगे निरीक्षण
निर्माणधीन स्थल का दौरा करते हुए कमल गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ- साथ संबंधित एजेंसी से निर्माण कार्य की प्रगति जानी और उन्हें निर्देश दिए कि वे बेहतर समन्वय बनाकर दिन- रात काम करवाकर सिविल एन्क्लेव (घरेलू हवाई अड्डा) के कार्य को पूरा करवाएं.
अनिल विज का खासतौर पर धन्यवाद
उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को वे दोबारा निरीक्षण करने आएंगे और तब तक यहां पर पानी, बिजली, सीवरेज व अन्य संबधित जो भी कार्य है, वे सभी पूरे होने चाहिए. डॉ. गुप्ता ने इस एयरपोर्ट को धरातल पर उतारने के लिए अनिल विज का खास तौर पर धन्यवाद किया और कहा कि आर्मी से जमीन लेना इतना आसान नहीं था, लेकिन अनिल विज ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जमीन- आसमान एक कर दिया था. आज उसका सार्थक परिणाम सबके सामने है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!