हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर भर्ती को देखते हुए रूड़की स्टेशन पर ठहराव करेगी ये ट्रेनें

अंबाला | रूड़की में आयोजित इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती (Agniveer Bharti) प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक अच्छा फैसला लेते हुए अग्निवीरों को बड़ी राहत पहुंचाई है. रेलवे ने यमुनानगर, अंबाला व सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 8 जोड़ी यानि कुल 16 अप व डाउन लाइन पर चलने वाली ट्रेनों का ठहराव रूड़की रेलवे स्टेशन पर करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़े -  शंभू बॉर्डर पर 10 महीने से बने कर्फ्यू जैसे हालात, हो चुका अरबों का नुकसान; उद्योगों की टूटी कमर

Train Railways

बड़ी संख्या में पहुंचेंगे युवा

रूड़की में इंडियन आर्मी का केंट स्टेशन है. यहां पर भारतीय सेना के द्वारा अग्निवीर के तहत प्रक्रिया होगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी रहेगी. ऐसे में ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे ने अंबाला, यमुनानगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली व अमृतसर और जम्मू से आने वाले 16 ट्रेनों यानि 8 जोड़ी ट्रेनों का रुड़की स्टेशन पर अस्थाई ठहराव किया है.

यह भी पढ़े -  शंभू बॉर्डर पर 10 महीने से बने कर्फ्यू जैसे हालात, हो चुका अरबों का नुकसान; उद्योगों की टूटी कमर

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

भारतीय रेलवे द्वारा रूड़की रेलवे स्टेशन पर जिन ट्रेनों के अस्थाई ठहराव का फैसला लिया है उनमें जननायक एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, बेगमपुरा, मोरध्वज एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस, गुरुमुखी एक्सप्रेस और अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.

सीनियर डीसीएम अंबाला मंडल एनके झा ने बताया कि रुड़की में अग्निवीर की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में युवाओं के पहुंचने का अंदेशा है. जिसको देखते हुए रेलवे ने उपरोक्त ट्रेनों का रूड़की रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया है. अस्थाई ठहराव मंगलवार यानि आज से 22 दिसंबर तक जारी रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit