अंबाला से लखनऊ का सफर हुआ महंगा, रोड़वेज विभाग ने यात्री किराए में की बढ़ोतरी

अंबाला | हरियाणा रोड़वेज अंबाला डिपो से यूपी के लखनऊ तक सफर करने वाले यात्रियों को किराए के लिए पहले की बजाय अब अपनी जेब ढीली करनी होगी. यूपी के लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर और बरेली जाने वाली बसों में यात्री किराए में वृद्धि हो गई है. अब लखनऊ के लिए 100 रुपये, सीतापुर के लिए 80 रुपये, शाहजहांपुर और बरेली के लिए 60-60 रुपये प्रति यात्री किराया बढ़ा दिया गया है.

roadways

नई दर से किराया लेने के आदेश जारी

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा यात्री किराए में बढ़ोतरी के बाद हरियाणा से यूपी जाने वाली बसों का किराया बढ़ाते हुए परिचालकों को नई दर से किराया वसूलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि अंबाला कैंट बस स्टैंड से प्रतिदिन दोपहर साढ़े 3 बजे अंबाला डिपो की रोड़वेज बस बरेली के रास्ते लखनऊ तक जाती है और इस बस के परिचालक को नया यात्री किराया वसूलने के आदेश दिए गए हैं.

जानिए कितना बढ़ा किराया

स्थान पहले किराया (रुपयों में) अब किराया (रुपयों में)
लखनऊ 850 950
सीतापुर 750 830
शाहजहांपुर 650 710
       बरेली 550 600
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit