अंबाला | भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए 7 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. रेलवे के इस कदम के बाद अब स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव 3 मिनट की बजाय 5-7 मिनट तक होगा. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए 7 ट्रेनों के स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान के समय में बदलाव किया है.रेलवे द्वारा यह बदलाव अंबाला कैंट सहित यमुनानगर- जगाधरी व सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में किया गया है.
• ट्रेन नंबर 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस का यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर रात 11.38 पर आगमन होगा और 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 11.43 बजे गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का रात 12.33 बजे आगमन होगा और 12.40 बजे प्रस्थान करेगी.
• ट्रेन नंबर 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस का यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन पर सुबह 5.05 बजे आगमन होगा और 5.10 पर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी.
• ट्रेन नंबर 14523 मुजफ्फरपुर-अंबाला एक्सप्रेस यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन पर सुबह 7.28 बजे आएगी और 7.33 बजे अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ जाएगी. 14524 अंबाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन पर रात 10.56 बजे आएगी और 11.01 बजे रवाना होगी. यही ट्रेन सहारनुपर स्टेशन पर रात 11.43 बजे आएगी और रात 11.50 बजे रवाना होगी.
• ट्रेन नंबर 14521 दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस सहारनपुर स्टेशन पर शाम 4.55 बजे आएगी और 5.02 बजे प्रस्थान करेगी. अंबाला से दिल्ली की तरफ वापसी में उक्त ट्रेन यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर शाम 5.25 बजे आगमन करेगी और 5.30 बजे अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ जाएगी.
• ट्रेन नंबर 14522 अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन पर सुबह 7.25 बजे आएगी और 7.30 बजे अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ जाएगी.
• ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर रात 12.10 बजे आएगी और 12.15 बजे रवाना होगी.
रेलवे के नंबर 139 पर लें जानकारी
हरि मोहन, वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला मंडल के अधीन आने वाले तीन प्रमुख स्टेशनों पर आने वाली ट्रेनों के ठहराव को लेकर समय सारिणी में कुछ बदलाव किया गया है. ट्रेनों के ठहराव के समय को बढ़ाया गया है. यात्रियों से आग्रह है कि वे स्टेशन पर आने से पहले रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और वेबसाइट से जानकारी जरूर हासिल कर लें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!