अंबाला, Indian Railways | सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही धुंध और कोहरे का असर दिखाई दे रहा है. हरियाणा के कई इलाकों में कोहरे की मोटी चादर देखने को मिल रही है, जिस कारण दृश्यता काफी कम हो गई है. इसका असर ट्रेनों के संचालन पर भी दिखने लगा है और ट्रेनें घंटों की देरी से संचालित हो रही है, जिससे रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
रद्द हुई 10 ट्रेनें
आने वाले दिनों में कोहरे का असर बढ़ने की आशंका के चलते चंडीगढ़ और अंबाला डिवीजन की 10 ट्रेनों का संचालन तीन महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक ये ट्रेनें रद्द रहेगी. इसके साथ ही अंबाला और पठानकोट डिवीजन में चलने वाली 45 अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया है.
रद्द ट्रेनों की सूची
- चंडीगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस (12241/ 42)
- कालका- श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (140503/ 04)
- लालकुआं- अमृतसर एक्सप्रेस (14615/ 16)
- चंडीगढ़- फिरोजपुर एक्सप्रेस (14629/ 30)
- डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903/ 04)
- उना- नंगल डैम (04577/ 68)
- डबवाली- बठिंडा (04765/ 66)
- अमृतसर- नंगल डेम (14505/ 06)
- ऋषिकेश- जम्मू तवी (14605/ 06)
- प्रतापगढ़- अमृतसर (14617/ 18)
यात्रा से पहले चेक करें शेड्यूल
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा की योजना बनाते समय अपडेट शेड्यूल जरूर चेक करें. अन्यथा, बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!