खुशखबरी: नवरात्र, दीपावली और छठ पर रेलवे ने लिया स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला, यहां देखें शेड्यूल

अंबाला कैंट | त्यौहारों के मौसम को देखते हुए रेलवे ने पैसेंजर्स को राहत प्रदान करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है ताकि वह अपनी फैमिली के संग त्यौहारों का आनंद उठा सकें और त्यौहारों के मौके पर बिना किसी परेशानी के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकें. अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि ट्रेनों में लगातार पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छह विशेष रूट पर त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है.

Indian Railway Train

नई दिल्ली- कटरा

ट्रेन नंबर 01633/01634 नई दिल्ली-कटरा-नई दिल्ली का संचालन सोनीपत,पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट, जम्मूतवी, उधमपुर के रास्ते दोनों दिशाओं में किया गया है. ट्रेन 30 सितंबर से 11 नवंबर तक नई दिल्ली से रात 11.50 बजे रवाना होकर अल सुबह 2.35 बजे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन और दोपहर 12 बजे कटरा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक कटरा से रात 9.10 बजे रवाना होकर सुबह 5.45 बजे अंबाला कैंट और सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

चंडीगढ़- गोरखपुर

ट्रेन नंबर 01656/01655 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक विशेष ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद और लखनऊ के रास्ते चलेगी. ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चंडीगढ़ से और बनारस से ट्रेन 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन चंडीगढ़ से रात 11.20 बजे रवाना होकर रात 12.10 बजे अंबाला कैंट और शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. ट्रेन गोरखपुर से रात 10.10 बजे रवाना होकर दोपहर 1.20 बजे अंबाला छावनी और दोपहर 2.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा

ट्रेन नं.01672/01671 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-आनंद विहार टर्मिनल का संचालन सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी और अंबाला कैंट के रास्ते किया जाएगा. द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष ट्रेन सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगी. ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन अल सुबह 3.33 बजे अंबाला छावनी और दोपहर 12.30 बजे श्री माता वैष्णो कटरा पहुंचेगी. ट्रेन श्री माता वैष्णो कटरा से रात 9.40 बजे रवाना होकर सुबह छह बजे अंबाला छावनी और सुबह 11.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बनारस

ट्रेन नंबर 01654/01653 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बनारस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. यह ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से दो अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. ट्रेन श्री माता वैष्णो कटरा से रात 11.20 बजे रवाना होकर सुबह 7.50 बजे अंबाला कैंट और रात 11.45 बजे बनारस पहुंचेगी. बनारस से ट्रेन सुबह 6.15 बजे रवाना होकर रात 10.05 बजे अंबाला कैंट और सुबह 10.55 बजे श्री माता वैष्णो कटरा पहुंचेगी.

अमृतसर- पटना

ट्रेन नंबर 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर अंबाला कैंट, पानीपत, कानपुर, प्रयागराज, बनारस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर के रास्ते चलेगी. ट्रेन अमृतसर से 17,18,22, 23, 27 व 28 अक्टूबर, 1,2 और 7 नवंबर को दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर शाम 7.40 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन दोपहर 3.45 बजे पटना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन पटना से 20, 21, 25, 26, 30 व 31 अक्टूबर एवं 4,5 व 10 नवंबर को शाम 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.35 बजे अंबाला कैंट और शाम 6.10 बजे अमृतसर जंक्शन पर पहुंचेगी.

जम्मूतवी-बरौनी जंक्शन

ट्रेन नंबर 04646/04645 जम्मूतवी-बरौनी जंक्शन-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली के रास्ते चलेगी. ट्रेन 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मूतवी से और बरौनी जंक्शन से 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन जम्मूतवी से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे अंबाला कैंट और सुबह 11.45 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन बरौनी जंक्शन से शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे अंबाला कैंट और रात 8.45 बजे जम्मूतवी जंक्शन पर पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit