यहाँ पढ़े क्या है हरियाणा चिराग योजना, जिसका शिक्षक संघ कर रहे हैं विरोध

अंबाला | सरकार द्वारा चलाई गई चिराग योजना पर शिक्षक संघ सरकार से सवाल कर रही है. शिक्षक संघ का आरोप है कि सरकार इस योजना के जरिए प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा दे रही. शिक्षको का कहना है कि पहली कक्षा के बाद बच्चे निजी स्कूलों का रुख करेंगे. ऐसे में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम होती चली जाएगी.

school student

दरअसल, सरकार ने यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शुरू की थी. जिसका शिक्षक संघ विरोध कर रहे हैं शिक्षकों का कहना है कि इस योजना से शिक्षा का निजीकरण होगा. यही नहीं इसे सरकारी स्कूलों के हित में नहीं बता रहे हैं. इस क्रम में डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजने की तैयारी भी की जा रही है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

क्या है चिराग योजना

हरियाणा राज्य सरकार ने नए शिक्षा सत्र में नियम-134ए को खत्म कर उसकी जगह पर चिराग योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत आर्थिक रुप से कमजोर यानी एक लाख 80 हजार रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों के जो बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें दूसरी से बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त दिलाई जाएगी. इस योजना के पीछे सरकार की मंशा है कि कम आय वाले बच्चे भी निजी स्कूलों में पढ़ाई कर सके. इस योजना के तहत ऐसे बच्चों की फीस सरकार की तरफ से दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

शिक्षक संघ का आरोप

हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान डा. दिनेश नीमबढ़िया व राज्य प्रेस सचिव मोहन परोचा ने सरकार का विरोध करते हुए कहा कि ”हरियाणा सरकार गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है इसलिए यह चिराग योजना लेकर आई है.” उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह योजना सरकारी स्कूलों को बंद करने की सोची समझी चाल है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस योजना से होगा शिक्षा का निजीकरण

सरकार कि इस योजना का विरोध करते हुए शिक्षक संघ ने आरोप लगाया कि यह योजना शिक्षा के निजीकरण की ओर एक बढ़ता हुआ क़दम है. अगर यह योजना रहती है तो हजारों सरकारी स्कूल बंद हो जाएंगे. शिक्षकों का आरोप है कि सरकार सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने की बजाए उन्हें खाली करवाने पर लगी है. इसी क्रम में 20 जुलाई को शिक्षक संघ के डीसी कार्यालय पहुंचकर सरकार का विरोध करते हुए सरकार के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit