रेलयात्रियों को झेलनी होगी परेशानी, 3 महीने तक रद्द रहेगी डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें; फटाफट देखें लिस्ट

अंबाला | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. आगामी सर्दी के मौसम में धुंध और घणे कोहरे को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों का संचालन रोकने की अधिसूचना जारी कर दी है. 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक इन ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लगा दिया गया है. इस सूची में जालंधर से नई दिल्ली के बीच सफर करने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन भी शामिल हैं.

Train Cancelled

इसके अलावा, यमुनानगर- जगाधरी स्टेशन से गुजरने वाली हरिहरनाथ और योगनगरी ऋषिकेश से जम्मूतवी के लिए संचालित होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी एक मार्च तक रोक दिया गया है. रेलवे का कहना है कि कोहरे की वजह से घंटों तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहता है. एक ट्रेन के देरी से संचालन का असर अन्य ट्रेनों की टाइमिंग पर भी पड़ता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 14681/ 82, जालंधर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी.
  • अंबाला कैंट से बरौनी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन नंबर 14523/ 24, हरिहरनाथ एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी.
  • अमृतसर से लालकुआं स्टेशन के बीच सफर करने वाली ट्रेन नंबर 1461516 अमृतसर- लालकुआं एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी 2025 तक रद्द की गई है.
यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

व्यापारी वर्ग की बढ़ेगी परेशानी

जालंधर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने पर व्यापारी वर्ग ने नाखुशी जताते हुए कहा है कि यह ट्रेन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी. इस ट्रेन से सुबह दिल्ली जाकर अपने माल की बुकिंग कराकर शाम को इसी ट्रेन से घर वापसी होती थी.

कोहरे में दुर्घटना की संभावना

हरिहरनाथ एक्सप्रेस से हजारों प्रवासी पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार जाते हैं. योगनगरी ऋषिकेश- जम्मूतवी ट्रेन की भी भारी मांग है. ऐसे में इन ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लगने से हजारों की संख्या में यात्री प्रभावित होंगे. वहीं, रेलवे का कहना है कि कोहरे में दुर्घटना होने की आंशका बनी रहती है. इसीलिए यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल व देरी की संभावनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit