अंबाला | हरियाणा सरकार ने अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव का नाम बदल दिया है. अब ‘पंजोखरा’ का नाम बदलकर अब ‘पंजोखरा साहिब’ कर दिया गया है. केंद्र सरकार से गांव का नाम बदलकर पंजोखरा साहिब करने की इजाजत मिलने के बाद हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने भी इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने कोई आपत्ति नहीं जताई. इसके बाद हरियाणा सरकार ने एक अधिसूचना जारी की.
पंजोखरा गांव का है धार्मिक महत्व
पंजोखरा गांव के धार्मिक महत्व को देखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य सरकार से गांव का नाम पंजोखरा साहिब रखने की सिफारिश की थी. उनके प्रयासों से पंजोखरा का नाम बदलकर पंजोखरा साहिब करने का प्रस्ताव हरियाणा विधानसभा सत्र में पारित हुआ. राज्य सरकार ने सरकारी रिकॉर्ड में गांव का नाम पंजोखरा साहिब दर्ज करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था.
विज ने गोद लिया है गांव
विज ने पंजोखरा साहिब गांव को गोद लिया था. उनके प्रयासों से अब तक गांवों में करोड़ों की लागत के विभिन्न विकास कार्य पूरे हो चुके हैं.
आपको बता दें कि पंजोखरा साहिब गांव में ऐतिहासिक गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब है. यह सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन साहिब जी की जन्मस्थली है, जहां देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु मत्था टेकने आते हैं.