नारायणगढ़ । अंबाला के नारायणगढ़ शहर पर भी कोरोना का साया पड़ चुका है. अकेले नारायणगढ़ में अब तक 142 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं इसके अलावा 22 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है. यहाँ एक ही परिवार में बहू और सास की मृत्यु हो चुकी है और बाकी बचा पूरा परिवार ही घर छोड़ कर जा चुका है. प्रशासन द्वारा अब इस घर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है.
इलाके की हुडा कॉलोनी में संक्रमण के मामले बहुत ज्यादा बढ़ रहे थे. अब तक हुडा कॉलोनी में 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं .इसीलिए इस कॉलोनी को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. वहां पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. वहां किसी प्रकार की लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है. बात करें यदि वार्ड नंबर 2 की दुर्गा कॉलोनी की,तो इसमें एक ही परिवार में दो मौतें हुई हैं. इस घर से सास और बहू की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई है इसी के चलते पूरा परिवार ही रातों-रात घर छोड़कर चला गया. इस परिवार के सदस्य कहां गए. इस बारे में अभी सूचना नहीं मिल पाई है. वार्ड नंबर 2 में जहां-जहां कोरोना के मामले ज्यादा मिले हैं वहां प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
इस बारे में वार्ड नंबर दो की पार्षद सुधा शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर दो में कोरोना के केस बढ़ते ही कुछ दिन पहले उन्होंने एसडीएम से मुलाकात की थी. तब से वार्ड को सैनिटाइजर करवाने का काम किया जा रहा है. कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है जबकि वार्ड में तीन बार वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया जा चुका है. नारायणगढ़ नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर राजीव सिद्धू के अनुसार हुडा कॉलोनी को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है. जहाँ आवश्यकता है वहाँ जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!