अंबाला | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार सूबे में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. सड़क यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए कई नए एक्सप्रेसवे और हाइवे का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में अंबाला से नई दिल्ली स्थित अक्षरधाम तक नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दी गई है.
GT रोड़ का बनेगा वैकल्पिक मार्ग
प्रदेश की गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केंद्र सरकार ने नई दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर से अंबाला (Akshardham to Ambala) तक नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को अपनी मंजूरी प्रदान की है. उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होते ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से न केवल हरियाणा बल्कि उत्तर प्रदेश को भी बड़ा फायदा पहुंचेगा.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे का बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा लेकिन हरियाणा को भी इसका उतना ही लाभ मिलेगा. यह एक्सप्रेसवे जीटी रोड़ के वैकल्पिक मार्ग में एक बड़ी भूमिका अदा करेगा जिससे पूरे उत्तर भारत के राज्यों में सफर करना आसान होगा और लंबी दूरी कम समय में तय हो सकेगी. भारी वाहनों के अलावा अन्य वाहन चालकों को भी जीटी रोड़ का एक वैकल्पिक रूट मिल सकेगा.
ये रहेगा रूट
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली- बागपत होते हुए यह एक्सप्रेसवे करनाल के इंद्री और यमुनानगर के रादौर हल्के के बीच से हरियाणा में प्रवेश करेगा. इस नए मार्ग का न केवल अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला आदि जिलों को सीधा फायदा पहुंचेगा बल्कि करनाल, पानीपत और सोनीपत से ट्रैफिक दबाव कम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह मार्ग यमुना नदी को क्रॉस करेगा तो ऐसे में यूपी से हरियाणा की कनेक्टिविटी के लिए एक और नया रास्ता मिल जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!