अंबाला | हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज बुधवार को अंबाला कैंट पहुंचें, जहां उन्होंने 4.62 करोड़ रूपए की लागत से बने महेशनगर थाने की नई बिल्डिंग का शिलान्यास किया. इस अवसर पर विज ने पुलिसकर्मियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा कि राज्य में जितने भी पुलिस थाने और भवन बनेंगे वे सेंट्रल एयर कूल सिस्टम से लैस होंगे और यहां तैनात हाेने वाले कर्मचारियों को जिम सुविधा भी मिलेगी.
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जब हम पुलिस को बेहतर वातावरण और आधुनिक सुविधाएं देंगे तो इसके सकारात्मक रिजल्ट भी देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर पुलिस के भवन जैसे चौकी, थाने या अन्य जो भी भवन हैं, की मैपिंग होगी ताकि पता लगाया जा सके कि जनसंख्या के मुताबिक कहां चौकी होनी चाहिए और कहां थाना होना चाहिए.
आबादी के हिसाब से व्यवस्था
अनिल विज ने बताया कि महेश नगर और सदर थाना क्षेत्र का एरिया बड़ा है. इसे ध्यान में रखते हुए महेशनगर थाना- 1 और महेशनगर थाना- 2 बनाया जाएगा. इसी प्रकार सदर क्षेत्र के तहत, सदर थाना- 1 और सदर बाजार थाना- 2 होगा. इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है. यह व्यवस्था इसलिए बनाई है, ताकि लोगों को सुगमता हो और पुलिस भी बिना किसी दबाव के क्षेत्रफल के हिसाब से कानून व्यवस्था को बेहतर तरीके से दुरुस्त रख सके.
आधुनिक सुविधाओं से लैस
उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की ओर से महेशनगर थाने का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा. तीन मंजिला इस बिल्डिंग में 25 कमरें होंगे. इसमें थाना प्रभारी, मुंशी, महिला और बच्चों का कमरा, कैंटीन, मेस, साइबर रूम और पार्किंग के साथ- साथ सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!