अंबाला में अब निजी कार्यों के लिए किराए पर मिलेंगे पार्क, देनी होगी इतनी राशि

अंबाला | सामुदायिक केंद्रों की तर्ज पर पार्कों को भी नियमित कार्यों के लिए किराए पर दिया जाएगा, जिसके लिए लोगों को किराए के रूप में एक निश्चित राशि निगम को देनी होगी. वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निगम कार्रवाई भी करेगा. यह फैसला हरियाणा के अंबाला जिले में लिया गया है.

Park

पहले लोग अपने घरों में होने वाले छोटे- मोटे कार्यक्रमों के लिए आसपास के पार्कों का इस्तेमाल करते थे. इस दौरान सफाई व्यवस्था चरमरा जाती थी, जिसे देखते हुए अंबाला नगर निगम में आदेश जारी किए गए हैं कि अब कई कार्यक्रमों के लिए पार्कों को किराए पर भी दिया जा सकता है.

बिना अनुमति के पार्क का उपयोग करने पर कार्रवाई

अंबाला नगर निगम के डीएमसी दीपक सूरा ने बताया कि जिस तरह से लोगों को अपने बड़े कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सामुदायिक केंद्र दिए गए थे. अब ऐसे कार्यक्रमों के लिए पार्क भी किराये पर दिये जायेंगे. लोग अब पार्क में अनुष्ठान, प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों के लिए निगम को उचित राशि देकर अपने कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे.

इस फैसले से दो फायदे होंगे. एक तो पार्क साफ- सुथरे रहेंगे, दूसरा यह कि निगम को आय होगी. निगम ने टिकट वाले कार्यक्रमों के लिए 50,000 रुपये का शुल्क रखा है, अनुष्ठान जैसे कार्यक्रमों के लिए 2,000 रुपये या 3,000 रुपये का शुल्क रखा गया है.

फैसले से होगा ये लाभ

आपको बता दें कि अक्सर देखा जाता है कि शहर के पार्कों पर या तो अवैध कब्जा कर लिया जाता है या फिर उनकी हालत इतनी खराब हो जाती है कि वे किसी के काम के नहीं रह जाते हैं. इसके अलावा, आसपास के लोग अपने निजी कार्यक्रमों के लिए भी पार्क का उपयोग करते हैं. इससे सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग होता है. नगर निगम के नये फैसले से इस पर रोक लगेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit