अब बदलेगी ट्रेनों की लुक, राजधानी, शताब्दी सहित सभी ट्रेनों पर होगा विज्ञापन

अंबाला | कोरोना में हुए घाटे की भरपाई के लिए अब भारतीय रेल के डिब्बों की लुक बदलने जा रही हैं. ट्रेन का नंबर, नाम और खिड़की को छोड़कर सभी जगह विज्ञापन नजर आएगा. ट्रेन के अंदर भी कुछ हिस्सों पर विज्ञापन होंगे. राजधानी, शताब्दी, प्रीमियम जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में भी विज्ञापन के लिए कंपनियों और राज्य सरकार को मौका दिया जाएगा. 2 अगस्त 2021 को रेल मंत्रालय ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए नया सर्कुलर जारी किया है.

RAIL TRAIN

आपको बता दें कि इससे पहले सिरप ट्रेन की खिड़की से नीचे के हिस्से पर ही विज्ञापन की छूट थी. लेकिन अब स्पेस और बढ़ा दिया गया है. प्राइवेट कंपनियों को टेंडर दिए जाएंगे. जिनके माध्यम से ट्रेनों पर विज्ञापन लगाए जा सकेंगे. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के लिए शुल्क भी तय किए गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को सभी जोन के महाप्रबंधक को सर्कुलर भेज दिया गया है. कामर्शियल विभाग इसके लिए टेंडर जारी करेगा. दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर इस योजना को शुरू किया जा रहा है. इसमें खास निर्देश है कि ट्रेन के अंदर लगने वाले विज्ञापन ऐसे होने चाहिए जिससे बोगी को कोई नुकसान न हो. जोन अथवा डिवीजन द्वारा ही विज्ञापन की जगह आदि को तय किया जाएगा.

फीस निर्धारित

सर्कुलर के तहत इन विज्ञापनों की सालाना फीस तय की गई है. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. इसके तहत केंद्र, राज्य सरकार के संस्थानों, पब्लिक सेक्टर यूनिट, सरकारी एजेंसियों के ईएमयु, डीएमयु में विज्ञापन के लिए 1 साल के लिए फीस 25 लाख रुपये रखी गई है. इसी तरह अन्य ट्रेनों में इनके लिए फीस 50 लाख रुपये निर्धारित की गई है. कमेटी भविष्य में फीस को दोगुना तक कर सकती है. कमेटी विज्ञापन की थीम और अन्य पहलुओं पर नजर रखते हुए इसकी अप्रूवल देगी. डिवीजन में इसके लिए सीनियर डीसीएम नोडल आफिसर होंगे.

उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना

सभी एक्सप्रेस के एसी और नॉन एसी डिब्बे के बाहर विज्ञापन लगाए जाएंगे. बनाई गई पॉलिसी के विपरीत कुछ भी होता है तो इसके लिए कंपनी पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है. कंपनी की जो बैंक गारंटी जमा होगी उसमें से जुर्माना राशि काटकर विज्ञापन अवधि समाप्त होने पर दे दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit