75 साल पूरे होने पर अंबाला कैंट में होगा चौथा एयर शो, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

अंबाला | भारतीय वायुसेना 23- 24 नवंबर को अपनी प्लेटिनम जुबली मनाने जा रही है. शो फाइव स्क्वाड्रन के 75 साल पूरे होने पर चौथा एयर शो अंबाला कैंट स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा. खास बात यह है कि राफेल समेत अन्य जहाज पहली बार अंबाला में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे.

Air Show

जनता एयर शो का ले सकेगी आनंद

वायुसेना के जवान जहाजों के जरिए आसमान में तरह- तरह के करतब दिखाएंगे. वायुसेना के जवानों ने रिहर्सल शुरू कर दी है. सूर्य किरण और आकाश गंगा की टीम अपनी कला का अनूठा प्रदर्शन करेगी. अंबालावासी एयर शो का आनंद ले सकेंगे. आम जनता के देखने के लिए वायु सेना द्वारा एयर शो का आयोजन किया गया है. यहां जनता एयर शो का आनंद ले सकेगी.

एयर शो यूट्यूब पर होगा लाइव

एयर शो यूट्यूब पर भी लाइव चलेगा, जिससे कहीं भी बैठा कोई भी व्यक्ति लाइव शो का आनंद ले सकेगा. अगर कोई व्यक्ति मैदान पर आकर एयर शो नहीं देख सकता तो लोग अपने घरों की छतों से भी इसका आनंद ले सकते हैं. प्रशासन पार्किंग

इसके लिए एयरफोर्स स्टेशन स्कूल परिसर और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 2 दिनों तक चलने वाले इस एयर शो का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा.

कोई चूक न हो जवान रहेंगे सतर्क

दोनों दिन 2 घंटे के इस एयर शो के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसे लेकर भी वायुसेना गंभीर है. शो के दौरान कोई भी अपने साथ खाना या ड्रिंक नहीं ला सकता. इतना ही नहीं, जिला प्रशासन ने दोनों दिन धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है. साथ ही, सुरक्षा कारणों से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन नहीं उड़ाए जाएंगे. एयरफोर्स स्टेशन के पास की सड़क दोनों दिन दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संस्कृत श्लोक ट्वीट किया, “राष्ट्र की रक्षा के बराबर कोई पुण्य नहीं है, राष्ट्र की रक्षा के बराबर कोई व्रत नहीं है और राष्ट्र की रक्षा के बराबर कोई बलिदान नहीं है. राफेल का स्वागत है.

बता दें कि 3 साल पहले 5 राफेल फ्रांस से 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके अंबाला एयरबेस पर उतरे थे. 3 साल पहले 5 राफेल अंबाला एयरबेस पर उतरे थे. राफेल कुछ देर तक अंबाला के आसमान पर गरजता हुआ उड़ा और फिर एयरबेस पर उतर गया. पांचों राफेल एक के बाद एक एक ही हवाई पट्टी पर उतरे. इसके बाद उन्हें वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit