अंबाला | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्माता जा रहा है. साथ ही, इस राजनीतिक सरगर्मी के बीच प्याज की आसमान छूती कीमतें आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है. पिछले 3 दिनों में ही प्याज का भाव 60 रूपए प्रति किलोग्राम हो गया है और इसके पीछे की वजह बताई गई है कि अंबाला शहर की देवी नगर सब्जी मंडी में ही 52 रुपये किलो तक की आवक हो रही है.
लोगों की थाली से गायब हुआ प्याज
सब्जी व्यापारी ने बताया कि कई जगहों पर बरसात के चलते सब्जियों की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. जिसके चलते लोकल प्याज खत्म हो गया है. उन्होंने बताया कि पीछे से प्याज की आवक नहीं हो रही है और इसी वजह से कीमत उछाल खा रही है.
गृहिणी महिलाओं ने बताया कि प्याज की आसमान छूती कीमत ने रसोई घर के बजट को बिगाड़ दिया है. सब्जी बनाने और सलाद के तौर पर प्याज का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन लगातार बढ़ रहे भाव के चलते आमजन की थाली से प्याज गायब होता जा रहा है.
नासिक से आता है प्याज
सब्जी मंडी में स्टॉल लगाने वालों ने बताया कि देवी नगर सब्जी मंडी में नासिक का ही प्याज पहुंच रहा है, जिसकी पहले दिल्ली आवक होती है और उसके बाद अंबाला की मंडी में पहुंचता है. अंबाला में 52 रूपए प्रति किलो तक पहुंच हो रही है. ऐसे में दुकानदार भी कुछ मुनाफा कमा रहे हैं, जिसके चलते कीमत 60 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!