अंबाला | पूरे हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में जुटी प्रदेश सरकार ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृहक्षेत्र अंबाला कैंट स्थित सिविल अस्पताल में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा बहुत जल्द शुरू होगी. संभवतः यह सुविधा देश के किसी भी जिला अस्पताल में पहली बार देने की कवायद होगी. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान दी.
इसके अलावा, अंबाला कैंट स्थित सिविल अस्पताल में जल्द ही कैंसर मरीजों हेतु पैट- स्कैन (पोजीट्रान एमिशन टोमोग्राफी) व (एसपैक्ट सिंगल फोटॉन उत्सर्जन कंप्यूटेड टोमोग्राफी) की सुविधा शुरू की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैट- स्कैन के लिए जल्दी ही निविदाएं आमंत्रित की जाए ताकि लोगों को इस सुविधा का लाभ जल्द से जल्द मिल सकें.
50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर सेंटर होगा स्थापित
अनिल विज ने बताया कि अंबाला कैंट स्थित सिविल अस्पताल के परिसर में 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर सेंटर भी स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा, स्पाइन इंजरी सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही भूमि चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके अतिरिक्त अंबाला शहर में टीबी अस्पताल की स्थापना की जाएगी. वहीं, मरीजों के साथ आने वाले सहायकों के लिए धर्मशाला की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
ई- उपचार सुविधा से मरीजों की रखी जाएगी हिस्ट्री
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रत्येक PHC, CHC, मेडिकल कॉलेज सहित सभी सरकारी अस्पतालों में ई- उपचार की सुविधा देने का कार्य चल रहा है. इस सुविधा का लिंक PGI चंडीगढ़ को भी दिया जाएगा ताकि भविष्य में किसी भी मरीज की हिस्ट्री किसी भी जगह बैठकर देखी जा सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!