राजपुरा- भटिंडा सेक्शन पर कार्य के चलते 36 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट

अंबाला | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, अंबाला रेल मंडल के अधीन सेक्शन तपा- रामपुरा फूल रेलवे स्टेशनों पर लाइन दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा. यह काम राजपुरा- बठिंडा सेक्शन पर चलेगा, जिसके चलते 36 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.

Indian Railway Train

रद्द ट्रेनों की सूची

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 04548, 04547, 14509, 14510, 04765, 04766, 14507, 14508, 14816, 14815, 14509 और ट्रेन नंबर 14510 बठिंडा- अंबाला कैंट का संचालन 2 से 7 मई तक पूर्णतः रद्द रहेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी भविका ने किया प्रदेश का नाम रोशन, जीता मिसेज इंडिया ब्यूटी विद द परपज का ख़िताब

उन्होंने बताया कि इसी तरह 2 से सात मई तक ट्रेन नंबर 14735 और 14525 का संचालन बठिंडा तक और 2 से 6 मई तक ट्रेन नंबर 14888 बाड़मेर- ऋषिकेश का संचालन बठिंडा स्टेशन तक रहेगा.

रूट डायवर्ट से संचालित होगी ये ट्रेनें

नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 14736, 14526 और 14887 का संचालन बठिंडा से होगा जबकि 5 मई को ट्रेन नंबर 12439, 30 अप्रैल से 6 मई तक ट्रेन नंबर 12456 और 12455 का संचालन, 2 और 5 मई को ट्रेन नंबर 12485, 4 और 7 मई को 12486, 3 मई को 12440, 4 मई को 04529 और 3- 6 मई को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर 04530, बठिंडा- वाराणसी को मानसा- जाखल- नई दिल्ली- मुरादाबाद के रास्ते संचालित होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit