अंबाला | हरियाणा के जिला अंबाला के बलदेव नगर में एक साधारण परिवार में पली- बढ़ी रिया शर्मा अंबाला की एक नवोदित पेशेवर मुक्केबाज हैं. 25 साल की रिया ने ग्रेजुएशन के दौरान कैंट के एसडी कॉलेज से बॉक्सिंग सीखना शुरू किया था. अब यह खेल उनके लिए जुनून बन गया है.
पंजाब के समाना में चल रही प्रैक्टिस
रिया अब इंटरनेशनल लेवल पर प्रोफेशनल बॉक्सिंग में मिनिमम वेट कैटेगरी यानी 48 किलो में दहाड़ रही हैं. ब्रिटेन के बर्मिंघम में 12 मार्च को आयोजित बीबा प्रोफेशनल बॉक्सिंग के अपने पहले मैच में रिया ने प्रतिद्वंदी ब्रिटेन की निकोलस गोल्ड स्मिथ को ड्रा पर रोककर अपना जलवा दिखाया. यह मुकाबला 6 राउंड में हुआ और दोनों को 58- 58 अंक मिले. रिया इन दिनों पंजाब के समाना में प्रैक्टिस कर रही हैं.
मैरी कॉम को अपना आदर्श मानने वाली रिया का कहना है कि जब उन्होंने एसडी कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए दाखिला लिया था तो उन्होंने बोर्ड पर एक नोटिस देखा था कि अगर कोई बच्चा खेल शुरू करना चाहता है तो वह आकर अपना नाम दर्ज कराए. इसके बाद, उन्होंने अपना नाम दर्ज करवाया और कॉलेज में बॉक्सिंग के साथ- साथ वुशु सीखा.
घरवालों ने ज्यादा नहीं किया सपोर्ट
जब उन्होंने बॉक्सिंग सीखी तो घरवालों ने ज्यादा सपोर्ट नहीं किया. हर मां- बाप की तरह वे भी चाहते थे कि उनकी बेटी खेलकूद से ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान दे लेकिन साल 2018 में ग्रेजुएशन के बाद जब उन्हें स्पोर्ट्स के दम पर बैंगलोर की कल्ट फिट फिटनेस कंपनी में बॉक्सिंग ट्रेनर की नौकरी मिली तो उनके माता- पिता ने उनका खुलकर साथ दिया.
रिया के मुताबिक, वह अपने परिवार की पहली लड़की हैं जो कॉलेज गई और स्पोर्ट्स के दम पर इंटरनेशनल टूर भी निकाला. अब परिवार के बच्चे उन्हें देखकर मोटिवेट हो रहे हैं. रिया की मां रजनी गृहिणी हैं और पिता पवन कुमार मवेशियों का कारोबार करते हैं. छोटे भाई अक्षय ने नीट की परीक्षा दी है.
ऐसे हुई करियर की शुरुआत
रिया बताती हैं कि कोरोना के दौरान कंपनी ने उनकी सैलरी काफी कम कर दी थी. इसके बाद, उन्होंने नौकरी छोड़ दी और प्रोफेशनल बॉक्सिंग में जाने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया. वह जिस कंपनी के लिए काम करती थी उसे पेशेवर मुक्केबाजी के बारे में पता चला.
एक साल से चल रही प्रैक्टिस
कल्ट फिट कंपनी का मैनेजर इस तरह की प्रतियोगिता आयेजित करवाता था. घर आकर पंजाब के बठिंडा जिले के एक प्रमोटर के बारे में पता चला और उसके जरिए फाइट शुरू कर दी. अब वह पंजाब के समाना पब्लिक कॉलेज में अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं. 1 साल से प्रैक्टिस कर चल रही है. अक्टूबर में पंजाब के बडियाला में शो फाइट हुई और वह फाइट जीत गईं. इसके बाद, नवंबर में समाना में प्रोफेशनल फाइट जीत चुकी हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!