अंबाला | त्योहारों का सीजन आरंभ होने वाला है. वहीं ट्रेनों में अभी से ही वेटिंग चल रही है जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोग ट्रेनों की टिकट हासिल करने के लिए काफी मशक्कत भी करते हैं. मगर फिर भी उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. दुर्गा पूजा में 17 दिन शेष हैं. अम्बाला छावनी से निकलने वाली ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है.
अब ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिलता है. यात्रियों के पास अब केवल तत्काल समर्थन है लेकिन इसके लिए भी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जब तक तत्काल काउंटर पर उनका नंबर आता है तब तक तत्काल का कोटा भी खत्म हो जाता है. छावनी से कोलकाता जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ताकि दुर्गा पूजा का त्योहार रिश्तेदारों के साथ उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा सके. वर्तमान में छावनी जंक्शन से 9 ट्रेनें चल रही हैं.
इसमें प्रतिदिन तीन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और सप्ताह के अलग-अलग दिनों में 6 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन अमृतसर और जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से कोलकाता और सियालदह की ओर लंबी दूरी की ट्रेनें चल रही हैं. आगामी त्योहार को देखते हुए यात्रियों ने ट्रेनों में पहले से ही रिजर्वेशन करा लिया है. वहीं कुछ लोग रिजर्वेशन के लिए रेलवे काउंटर पर रोजाना चक्कर लगा रहे हैं ताकि उन्हें भी कंफर्म सीट मिल सके.
कोलकाता के लिए ट्रेन
ट्रेन संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस कालका-हावड़ा के बीच चल रही है. जबकि जम्मू तवी-कोलकाता के बीच 13152, 12332 जम्मू तवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, 12318 अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस, 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस, 12326 नंगलदम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस, 22318 जम्मू तवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस, 12380 अमृतसर सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस व ट्रेन 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल चल रही है।
वेटिंग की स्थिति
ट्रेन संख्या 12312 स्लीपर वेटिंग 100, थर्ड एसी 12, 13152 स्लीपर 80 और एसी 20, 12332 स्लीपर 55, एसी थर्ड 22, 12332 स्लीपर क्लास 90, एसी थर्ड 19, 12318 स्लीपर वेटिंग एसी थर्ड में 65, एसी थर्ड में 16, 63 इन थर्ड एसी क्लास में 22318, 12380 के स्लीपर क्लास में 83, एसी थर्ड में 18 और ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर-हावड़ा स्लीपर क्लास में वेटिंग 97 और एसी थर्ड क्लास में 48 वेटिंग है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!