अंबाला | पंजाब के अमृतसर से बिहार के छपरा के बीच आवागमन करने वाले रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यदि आप भी इन इलाकों के आसपास रहते हैं और छठ पर्व पर घर गए हुए हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. वापस सफर करने से पहले एक बार इस खबर को ध्यान से पढ़ लें.
वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे ने त्योहारी सीजन पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 05161/ 05162, छपरा- अमृतसर- छपरा वाया सीवान, थावे, कप्तानगंज साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन का परिचालन तीन फेरे के लिए चलाने का निर्णय लिया है.
छपरा से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 05161 छपरा- अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन 05, 12 एवं 19 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 19.55 बजे प्रस्थान कर सीवान से 20.50 बजे, थावे से 21.28 बजे, तमकुही रोड से 22.05 बजे, पडरौना से 22.40 बजे, कप्तानगंज से 23.30 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे, खलीलाबाद से 01.22 बजे, बस्ती से 01.50 बजे, गोंडा से 03.15 बजे, बुढ़वल से 04.22 बजे, सीतापुर से 05.55 बजे, बरेली से 09.10 बजे, मुरादाबाद से 10.53 बजे, सहारनपुर से 14.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 14.27 बजे, अम्बाला कैंट से 15.20 बजे, ढंडारी कलां से 16.55 बजे, जालंधर सिटी से 18.10 बजे तथा ब्यास से 18.45 बजे छूटकर अमृतसर 19.30 बजे पहुंचेगी.
अमृतसर से 3 फेरे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 05162, अमृतसर- छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन 06, 13 एवं 20 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 22.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 23.17 बजे, जालंधर सिटी से 23.58 बजे, दूसरे दिन ढंडारी कलां से 01.15 बजे, अम्बाला कैंट से 02.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 03.38 बजे, सहारनपुर 04.20 बजे, मुरादाबाद से 07.50 बजे, बरेली से 09.14 बजे, सीतापुर से 12.18 बजे, बुढ़वल से 14.42 बजे, गोंडा से 15.45 बजे, बस्ती से 17.15 बजे, खलीलाबाद से 17.50 बजे, गोरखपुर से 18.45 बजे, कप्तानगंज से 19.50 बजे, पडरौना से 20.42 बजे, तमकुही रोड से 21.15 बजे, थावे से 22.05 बजे तथा सीवान से 22.55 बजे छूटकर 23.55 बजे छपरा पहुंचेगी.
उन्होंने बताया कि छठ पूजा को लेकर काफी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार लौट रहे हैं. इसको लेकर सभी स्टेशन पर अतिरिक्त भीड़- भाड़ देखी जा रही है. यात्रियों के सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन को संचालित करने का फैसला चलाने लिया गया है, ताकि यात्रियों का सफर आसान हो सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!