अंबाला | रेलवे ने यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए 1 से दस अगस्त तक 116 और ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इन ट्रेनों के चलने से जहां यात्रियों को राहत प्रदान होगी तो वहीं कम किराए में सफर का आनंद उठाया जा सकेगा क्योंकि अभी तक यात्री एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन के अधिक किराए की मार झेल रहे थे. इन ट्रेनों में ढाई साल से बंद पड़ी डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) व मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) भी शामिल हैं.
GM को दी गई शक्तियां
बता दें कि पिछले दिनों रेल मंत्रालय ने देश के सभी महाप्रबंधकों (GM) को अपने जोन में ट्रेन चलाने की शक्तियां देने का आदेश जारी किया था. उत्तर रेलवे के बड़ौदा हाउस मुख्यालय ने अंबाला, दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ और फिरोजपुर मंडल को निर्देश जारी कर कहा हैं कि वे अपनी तैयारी कर लें, बंद पड़ी ट्रेनों को पटरी पर उतारा जाएगा. यह आदेश आते ही कामर्शियल, इंजीनियरिंग, मकैनिकल सहित अन्य विभागों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है.
इन रूटों पर दौड़ेगी ट्रेनें
जिन 116 ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारियां शुरू हो रही है, उनमें नई दिल्ली से पानीपत, पानीपत से अंबाला, दिल्ली से अंबाला, नई दिल्ली से पलवल, अंबाला से कुरुक्षेत्र, रोहतक से जींद, लुधियाना से अंबाला, गाजियाबाद से दिल्ली, गाजियाबाद से पलवल, सहारनपुर से अंबाला और अंबाला से नांगल डैम के बीच ट्रेनें शामिल हैं.
रेलवे की आमदनी पर पड़ रहा था असर
पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलने से रेलवे को घाटा उठाना पड़ रहा था क्योंकि छोटे स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता था लेकिन इनके बंद होने से स्टॉल, पार्किंग, विज्ञापन आदि के टेंडरों पर असर पड़ने लगा था. यात्रियों के न होने के कारण स्टाल संचालकों ने भी लाइसेंस फीस को लेकर आपत्ति दर्ज करानी शुरू कर दी थी लेकिन अब पैसेंजर ट्रेनों के चलने से यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा तो वहीं स्टाल संचालकों की आमदनी बढ़ेगी.
इन ट्रेनों को अब पुराने नंबर से चलाया जाएगा
Train Old Number New Number
74013 14023
74014 14024
54471 14303
54472 14304
54303 14331
54304 14332
54475 14305
54476 14306
64561 20411
64562 20412
54641 20409
54642 20410
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!