अंबाला | लंबी दूरी की ट्रेनों में लगातार बढ़ती वेटिंग और स्टेशन के आरक्षण केंद्रों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से बड़ी राहत दी गई है. अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गंतव्यों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों का संचालन लंबे रूट पर किया जाएगा और सभी ट्रेनों का ठहराव अंबाला कैंट जंक्शन पर होगा.
दिल्ली जं.-कटड़ा-दिल्ली जं.
ट्रेन नंबर 04605 दिल्ली जं.-कटड़ा गतिशक्ति स्पेशल वातानुकूलित का संचालन 30 सितंबर एवं 2 अक्टूबर को होगा. ट्रेन पुरानी दिल्ली से रात 11.45 बजे रवाना होकर देर रात 3.05 बजे अंबाला कैंट और दोपहर 12.30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 04605 कटड़ा-दिल्ली जंक्शन 1 और 3 अक्टूबर को चलेगी. कटड़ा से ट्रेन रात 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजे अंबाला कैंट और 10.45 बजे पुरानी दिल्ली पहुुंचेगी. बीच रास्ते ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी व उधमपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़
ट्रेन नंबर 01656 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक एसी स्पेशल 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक वीरवार को चलेगी. चंडीगढ़ से ट्रेन रात 11.35 बजे रवाना होकर रात 12.20 बजे अंबाला छावनी और अगले दिन शाम 5.35 बजे गाेरखपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक एसी स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन गाेरखपुर से रात 10.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.20 बजे अंबाला कैंट और 2.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. बीच रास्ते ट्रेन सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा व बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी
ट्रेन नंबर 04646 जम्मूतवी-बरौनी 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक वीरवार को चलेगी. ट्रेन जम्मूतवी से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन सुबह 11.45 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04645 बरौनी-जम्मूतवी 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन बरौनी से शाम 4 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे अंबाला कैंट और रात 8.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. शयनयान एवं सामान्य श्रेणी वाली ट्रेन बीच रास्ते पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पछोरी व बचवारा जंक्शन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
अमृतसर-पटना-अमृतसर
ट्रेन नंबर 04076 अमृतसर-पटना एसी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 18, 22 और 26 अक्टूबर को किया जाएगा. ट्रेन अमृतसर से दोपहर 2.50 बजे चलकर शाम 7.40 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन दोपहर 3.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 04075 पटना-अमृतसर एसी स्पेशल 19,23 और 27 अक्टूबर को चलेगी. ट्रेन पटना से शाम 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.35 बजे अंबाला कैंट और शाम 6 बजे अमृतसर पहुंचेगी. बीच रास्ते ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय व दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!