अंबाला | हरियाणा के जिला अंबाला में लोगों को बड़ी राहत मिली है. ऐसा इसलिए क्योंकि गृह मंत्री अनिल विज ने महेशनगर में 3 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से जगाधरी रोड से बब्याल (वाया महेशनगर) तक सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास कर दिया है. उन्होंने कहा कि ढाई किलोमीटर की यह सड़क कंक्रीट से बनेगी जो 18 फीट चौड़ी होगी.
ये होंगे विकास कार्य
विज ने कहा कि छावनी में नगर परिषद द्वारा 65.38 करोड़ रुपये की लागत से 260 सड़कें बनाई जा रही हैं जबकि पीडब्ल्यूडी द्वारा 42.15 करोड़ रुपये की लागत से 24 सड़कें बनाई जा रही हैं. दोनों विभागों द्वारा छावनी में कुल 90.87 किमी लंबी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. आगे कहा कि बिजली, पानी, नालियां, सड़कें और साफ- सफाई जरूरी है. इन सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने का काम किया है.
लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी
अनिल विज ने कहा कि बिजली के लिए उन्होंने तेपला में सब- स्टेशन को जोड़ा और शेष हरियाणा से छावनी तक बिजली की आपूर्ति की. पीने के पानी के लिए 18 किलोमीटर दूर से नहरी पानी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. अब नगर परिषद क्षेत्र में गांवों के शामिल होने के कारण नई नहर पाइपलाइन बिछाई जा रही है और छावनी के अंतिम छोर पर स्थित कलरेहड़ी के दूसरे मंजिल तक पानी बिना मोटर वाहन के पहुंचे, इसके लिए कार्य किया जा रहा है.
विज ने कहा कि पिछले दिनों हुई बाढ़ नियंत्रण बैठक में उन्हें नप क्षेत्र के छावनी महेशनगर नाले को पक्का करने की मंजूरी मिल गयी है. सिंचाई विभाग पहले ही अपने क्षेत्र में नाले की पुष्टि कर चुका है, जबकि नप क्षेत्र में यह काम बाकी रह गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गयी है. भविष्य में मशीनें नाले में घुसकर सफाई करेंगी, जिससे बेहतर सफाई हो सकेगी. इसी तरह टांगरी नदी के औद्योगिक क्षेत्र की ओर बने बांध को भी पक्का किया जाएगा. उन्होंने बताया कि टांगरी नदी को 10- 10 फीट गहरा किया जाएगा. बाढ़ नियंत्रण की बैठक में इस कार्य के लिए 22 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!