कोविड की दूसरी लहर ने इस बार हर गाँव और शहर के प्रत्येक घर को किया प्रभावित- डॉ सुशील गुप्ता

अम्बाला | राज्य सभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी हरियाणा के सहप्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने हरियाणा में उपलब्ध टीकों की अपर्याप्त संख्या पर सवाल खड़े किये हैं तथा सीएम खट्टर के उस बयान निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि टीके कम हैं तो राज्यों को धीरे- धीरे टीकाकरण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस ब्यान से साबित हो गया है कि सूबे के मुख्यमंत्री हरियणा की जनता के स्वास्थ्य के प्रति कितने गंभीर हैं?

reena singla

टीकाकरण प्रक्रिया की धीमी गति हरियाणा के लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगी जिसके घातक परिणाम होंगें. यह बात आज उन्होंने पूरे हरियाणा के कार्यकर्ताओं से प्रतिदिन हो रही गूगल मीट के दौरान कही. राज्य सभा सांसद ने कहा की देश की सर्वोच्च न्यायलय की खंड पीठ ने भी केंद्र की टीकाकरण नीति को मनमाना और तर्कहीन बताते हुए कई सवालों के जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. जिससे देश के लोगों को इस सरकार की नीयत पर ही शंका होने लगी है और लोगों में एक अनजाने भय का माहौल जँन्म लेता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर ने इस बार हर गाँव और शहर के प्रत्येक घर को प्रभावित किया है. वैज्ञानिक तथा वरिष्ठ अनुसन्धान कर्ताओं का कहना है कि लोगों का जीवन बचाने और कोविड के प्रसार को रोकने का एक ही तरीका हैं कि ज्यादा से ज्यादा तथा जल्द से जल्द सभी को टीका लगाया जाए. प्राय विश्व के सभी देश सभी नागरिकों को मुफ्त टीकाकरण प्रदान कर रहे हैं और कई देशों ने तो 50- 60% से अधिक नागरिकों को टीकाकरण कर दिया है. 1.5 करोड़ लोगों को प्रतिदिन टीका लगाने वाले चीन की तुलना में भारत प्रतिदिन 18 से
20 लाख लोगों का ही टीकाकरण कर रहा है. ऊपर से मुख्यमंत्री का ये ब्यान हास्यपद नहीं तो क्या है?

श्रीमती रीना सिंगला प्रदेश प्रवक्ता हरियाणा नार्थ ने कहा कि बड़ी आबादी होना तो भारत की सबसे बड़ी ताकत है जिसको दोष नहीं दिया जा सकता. ऐसे बयानों से यही लगता है की प्रदेश सरकार ने हथियार डाल दिए हैं और बहकी बहकी बगैर सिर पैर की अनर्गल बातें का रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्यों और निजी अस्पतालों के लिए अलग अलग खरीद और अंतर मूल्य निर्धारण भारत में टीकाकरण की गति को बाधित कर रही है. ऐप आधारित टीकाकरण बुकिंग एक डिजिटल विभाजन पैदा कर रही है और बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट के लोगों के लिए टीकाकरण करना बहुत मुश्किल हो गया है. जिस पर सर्वोच्च न्यायलय ने भी सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने मांग की है अगर लोगों को बचाना है तो कि भारत सरकार युद्ध स्तर पर समान रूप से सभी का निःशुल्क टीकाकरण करे तथा युवाओं को भी बिना किसी ऐप बुकिंग के नि:शुल्क टीकाकरण किया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit