अंबाला | हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में बहुत जल्द एक ग्रीनफील्ड हाइवे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. 121 किलोमीटर लंबा यह हाइवे अंबाला से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के शामली जिले तक जाएगा. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस हाइवे निर्माण के लिए की गई अधिग्रहण भूमि के मालिकों को जल्द से जल्द लंबित राशि का भुगतान किया जाए. उन्होंने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के शेष भाग में भी तेजी लाने के आदेश जारी किए.
संजीव कौशल ने बताया कि यह ग्रीनफील्ड हाइवे हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर से सटे हुए इलाकों से गुजरते हुए शामली तक जाएगा. इस हाइवे के निर्माण को लेकर उन्होंने संबंधित जिलों के उपायुक्त और जिला वन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अंबाला-शामली ग्रीनफील्ड हाइवे लुधियाना-बरेली कॉरिडोर का हिस्सा है.
संजीव कौशल ने बताया कि 121 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्ड हाइवे पर कुल लागत राशि 4,600 करोड़ रुपए खर्च होगी. इसमें से 3,200 करोड़ रुपए सिविल वर्क और 1,400 करोड़ रुपए की राशि भूमि अधिग्रहण के लिए वितरित की जाएगी. सिक्स लेन इस ग्रीनफील्ड हाइवे के निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए.
संजीव कौशल ने वन विभाग के अधिकारियों को विभाग के अंतर्गत आने वाली भूमि निकासी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान अधिकारियों ने संजीव कौशल को अवगत कराते हुए बताया कि सिक्स लेन यह ग्रीनफील्ड हाइवे शामली के पास दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा और हरियाणा में अंबाला के पास सादोपुर में समाप्त होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!