हरियाणा के गृृहमंत्री विज ने कहा, मेरी चिट्ठी पर 303 की गति से होती है कार्रवाई

अंबाला | हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. जनता दरबार के माध्यम से विज आम लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. वहीं मौके पर कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों के ऊपर भी तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. गृहमंत्री प्रदेश के लोगों की समस्याओं को हल करने में जुटे हुए हैं.

anil vij

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अक्सर कहते हैं कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना है. इन दिनों प्रदेश में गृहमंत्री कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं. जनता दरबार के माध्यम से गृहमंत्री लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. विज का कहना है कि जो अधिकारी भेजी गई शिकायतों को निपटाने में ढिलाई बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई तय है. जनभावनाओं का आदर सम्मान करना और समस्याओं का निपटान करना हमारी जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कृषि विभाग का 10वीं पास बेरोजगारों के लिए तोहफा, दिया जाएगा बीज खाद और दवाई बेचने का लाइसेंस

पुलिस अधीक्षक को जनसुनवाई करने के निर्देश

गृह मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर स्वयं तो जनता की समस्याओं से रूबरू होकर समाधान कर ही रहे हैं लेकिन अब उन्होंने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक और कमिश्नर आफ पुलिस को प्रतिदिन एक घंटा जनसुनवाई करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं के ऊपर अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसा न करने पर अधिकारियों के ऊपर ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

विज बोले- मेरी चिठ्ठी पर 303 की गति से होगी कार्रवाई

बीते शनिवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने छावनी स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में जनता दरबार में सुबह 11:00 से शाम 7 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान अनिल विज ने कहा कि मेरी चिठ्ठी पर 303 की गति से कार्रवाई होती है. जब तक मैं बैठा हूं किसी प्रकार की चिंता ना करो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit