हरियाणा का सीना फिर हुआ चौड़ा, अंबाला की बेटी बनी सेना में लेफ्टिनेंट

अंबाला। हरियाणा की एक और बेटी सेना में अपने जौहर दिखाने जा रही है. अंबाला जिले के भराड़ा की सोनाली शर्मा ने अपनी मां के सपने को साकार करने का काम किया है और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है. उनके नाना भी सेना में रह चुके हैं और सेना में सेवा की परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाया है.

AMABALA SONALI

सोनाली शर्मा ने सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई लंदन में पुरी की थी . फिर उनकी परवरिश भराड़ा में ही हुई. उनकी मां गीता शर्मा की दिली ख्वाहिश थी कि उनकी बेटी सेना में भर्ती होकर देश व परिवार का नाम रोशन करें और सोनाली शर्मा ने इसे पूरा कर दिखाया. मुलाना के एम एम इंटरनेशनल स्कूल में बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर सोनाली शर्मा ने सेना में ज्वाइन करने के लिए अपनी तैयारियों का आगाज किया. उन्होंने वर्ष 2016 में पुणे के आर्म्स फोर्सेज मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया. चार साल की कड़ी मेहनत के बाद 17 मार्च 2021 को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट बनी. सोनाली की पोस्टिंग मेडिकल कोर लखनऊ में हुई है.

यह भी पढ़े -  Indian Railways: कोहरे की वजह से थमेंगे रेलगाड़ियों के पहिए, 3 महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें

सोनाली ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों और अभिभावकों को दिया है. सोनाली के लेफ्टिनेंट बनने पर पारिवारिक सदस्यों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. परिजन, रिश्तेदार,और गांव वालों को अपनी बेटी की इस कामयाबी पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit