अंबाला | दिवाली और छठ पूजा पर हरियाणा और पंजाब में काम करने वाले बिहार के मजदूरों को भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत प्रदान की है. रेलवे द्वारा ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए कई फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में हरियाणा के अंबाला कैंट से बिहार के सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएगी ताकि हरियाणा और पंजाब में रह रहे बिहार के मजदूर आसानी से अपने घर पर पहुंच सकें.
भारतीय रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, ट्रेन नंबर 04526/ 04525/ 04527 और 04528 सरहिंद- सहरसा- अंबाला कैंट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी. इससे न सिर्फ बिहार बल्कि यूपी के लोगों को भी दिवाली और छठ पर घर जानें में आसानी होगी. वहीं, इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलने की भी अधिक संभावना है.
ये रहेगा शेड्यूल
ट्रेन नंबर 04526 सरहिन्द- सहरसा स्पेशल 8, 11, 14 और 17 नवंबर को सरहिन्द से सहरसा के लिए 11.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.40 बजे हाजीपुर, 10.35 बजे मुजफ्फरपुर, 11.40 बजे समस्तीपुर, 12.45 बजे बरौनी जंक्शन, 13.15 बजे बेगूसराय, 14.00 बजे खगड़िया, 15.03 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04528 सरहिन्द- सहरसा स्पेशल बनकर 9, 13, 16 और 19 नवंबर को सरहिन्द से सहरसा के लिए 11.25 बजे रवाना होगी और गाड़ी संख्या 04526 की तरह सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
अंबाला कैंट- सहरसा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04525 सहरसा- अंबाला कैंट स्पेशल 9, 12, 15 और 18 नवंबर को सहरसा से 19.00 बजे रवाना होकर 19.20 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 20.20 बजे खगड़िया, 20.52 बजे बेगूसराय, 21.25 बजे बरौनी जंक्शन, 22.25 बजे समस्तीपुर, 23.20 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए अगले दिन 22.20 बजे अंबाला पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में यही ट्रेन नंबर 04527 सहरसा- अंबाला कैंट स्पेशल बनकर 10, 14, 17 और 20 नवंबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर 19.20 बजे सिमरी बख्तियारपुर होते हुए 22.20 बजे अंबाला पहुंचेगी.
बहरहाल, दोनों ट्रेनों का टाइमिंग और रूट एक जैसा रहेगा. सफर के दौरान दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेनें निर्धारित स्टेशनों के अतिरिक्त गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर जंक्शन, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर और अन्य स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!