अंबाला | पंजाब में किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन का आज तीसरा दिन है. किसान कई जगहों पर रेलवे लाइन पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे रेल सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. दिल्ली से निकल कर हरियाणा- पंजाब के रास्ते सफर करने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. वहीं आज भी 27 ट्रेनें रद्द रहेगी. इस आंदोलन की वजह से कुल 263 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है.
रद्द ट्रेनों की सूची
किसान आंदोलन के चलते ट्रेन नंबर 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला, 14736 अंबाला-श्रीगंगानगर, 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर, 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला, 14712 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, 12481 दिल्ली-श्रीगंगानगर, 04572 धूरी-सिरसा, 04574 लुधियाना-भिवानी, 04745 चूरू-लुधियाना, 04743 हिसार-लुधियाना, 04573 सिरसा-लुधियाना आज रद्द रहेगी.
इसके अलावा ट्रेन नंबर 04575 हिसार-लुधियाना, 04571 भिवानी-धूरी, 14653 हिसार-अमृतसर, 14654, अमृतसर-हिसार, 04576 लुधियाना-हिसार, 04744, लुधियाना-चूरू, 04746 लुधियाना-हिसार को 30 सितंबर यानि आज के लिए रद्द किया गया है.
वहीं ट्रेन नंबर 13151 कोलकाता-जम्मू तवी, 12379 सियालदाह-अमृतसर, 13005 हावड़ा-अमृतसर, 19325 इंदौर-अमृतसर, 12903 मुंबई-अमृतसर, 12053 हरिद्वार-अमृतसर, 14035 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पठानकोट, 14730 फाजिल्का-रेवाड़ी, 04690 जालंधर-अंबाला, 12459 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी, 14681 नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली भी रद्द रहेगी.
जबकि ट्रेन नंबर 14729 रेवाड़ी-फाजिल्का ट्रेन को बठिंडा तक और ट्रेन नंबर 14730 फाजिल्का-रेवाड़ी ट्रेन बठिंडा से संचालित होगी. लगातार ट्रेनों का संचालन रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्हें बस, प्राइवेट टैक्सी आदि के माध्यम से अधिक किराया खर्च कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना पड़ रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!