हरियाणा का यह मुस्लिम परिवार हर साल तैयार करता है रावण, बना चर्चा का विषय; गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

अंबाला | देशभर में त्योहारों की धूम मची हुई है. अक्टूबर का महीना शुरू होते ही त्योहारों की झड़ी लग जाती है. छठ पूजा, दशहरा, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज सहित अनेकों त्यौहार इसी महीने आते हैं. हर त्यौहार अपना महत्व रखता है और हर त्यौहार एक सीख देकर जाता है.

Ravan Dahan

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

हर बार की तरह अबकी बार भी हरियाणा के अंबाला जिले में दशहरा के अवसर पर विशालकाय रावण का निर्माण किया जा रहा है. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इसका नाम दर्ज है. अबकी बार जो रावण रावण दहन के लिए तैयार किया गया है वह 120 फुट से भी ऊंचा है. इसे बनाने के लिए खासतौर पर आगरा से मुस्लिम कारीगर बुलाए गए हैं. इसे बनाने का मूल रूप से जिम्मा असगर अली के परिवार को मिला है. पिछले 35 सालों से यह परिवार उत्तर भारत के अलग- अलग राज्यों में रावण बनाने का काम कर रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी भविका ने किया प्रदेश का नाम रोशन, जीता मिसेज इंडिया ब्यूटी विद द परपज का ख़िताब

50 लोगों की टीम कर रही काम

परिवार की खास बात ये है कि इनके परिवार में डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर तक शामिल है. अंबाला में बनाए जा रहे रावण का डिजाइन परिवार की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटी ने तैयार किया है. बाकी सदस्य भी दशहरे के मौके पर छुट्टियां लेकर इस काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. अबकी बार बनाए जाने वाले रावण के पुतले के लिए 50 से ज्यादा लोगों की टीम दिन- रात काम कर रही है. इसमें लोहे का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं हुआ है. बांस और रस्सी की मदद से इसे पारंपरिक विधियों से तैयार किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी भविका ने किया प्रदेश का नाम रोशन, जीता मिसेज इंडिया ब्यूटी विद द परपज का ख़िताब

35 सालों से परिवार कर रहा ये काम

रावण को बना रहे मुख्य कारीगर असगर अली ने जानकारी दी कि उन्हें बराड़ा में पहली बार रावण को बनाने का मौका मिला है. पिछले 35 सालों से वह अलग- अलग राज्यों में जाकर रावण के पुतले का निर्माण कर रहे हैं. दशहरे के समय उनके परिवार के सदस्य छुट्टी लेकर रावण को बनाने का काम करते हैं. यह उनकी पुश्तैनी धरोहर का हिस्सा है. इस विषय में स्थानीय निवासी अमरिंदर ने बताया कि अब की बार 120 फुट से ज्यादा ऊंचा रावण आकर्षण का केंद्र बनेगा. हर और इस रावण की चर्चा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit