हरियाणा के इस जिले में ऊपर ट्रेन और नीचे वाहन चलेंगे, गृहमंत्री विज ने दी जानकारी

अंबाला | हरियाणा के अंबाला कैंट में अंबाला- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहली बार रेल लाइन बिछाई जा रही है. प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद हरियाणा में पहली बार मालगाड़ी ऊपर से 75 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी और नीचे हाईवे पर ट्रैफिक चलेगा. अंबाला कैंट की शास्त्री कॉलोनी के पास 35 फीट ऊंचाई पर आज 250 और 425 टन के दो गार्डर बिछाए जाएंगे. मालगाड़ी लुधियाना के साहनेवाल से अंबाला कैंट होते हुए उत्तर प्रदेश के पिलखानी तक चलेगी. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मौके पर पहुंच कॉरिडोर का निरीक्षण किया.

Anil Vij

कॉरिडोर बनने से अच्छी कनेक्टिविटी होगी : विज

गृह मंत्री विज ने कहा कि देश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. उन्हें ट्रेन से खास लगाव है क्योंकि उनके पिता भी रेलवे में थे. उनका बचपन रेलवे में बीता है. विज ने कहा कि कॉरिडोर बनने के बाद कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी. सरकार ने सभी सड़कों को 4 लाइन और छह लाइन भी कर दिया है.

6 माह में पूरा होगा प्रोजेक्ट : पंकज गर्ग

डीएफसीसीआईएल के महाप्रबंधक समन्वय पंकज गुप्ता ने बताया कि लुधियाना से कोलकाता तक की यह लाइन 1856 किलोमीटर के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की परियोजना का हिस्सा है. सहारनपुर से लुधियाना तक 3 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले 6 महीने तक प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद मालगाड़ियों का संचालन किया जाएगा.

परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश में 1058 किलोमीटर, हरियाणा में 50 किलोमीटर, पंजाब में 88 किलोमीटर, बिहार में 239 किलोमीटर, झारखंड में 196 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल में 203 किलोमीटर लंबी रेल लाइन होगी.

मालगाड़ी बिना ब्रेक के लंबी दूरी तक चलेगी

पंकज गर्ग ने बताया कि पहले ट्रैक पर मालगाड़ी 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती थी लेकिन अब यह 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. मालगाड़ी बिना ब्रेक लगाए लंबी दूरी तक चले तो समय की काफी बचत होगी. इसके लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बनाया जा रहा है. काम पूरा होने के बाद ऊपर मालगाड़ी और नीचे ट्रैफिक चलेगा. लुधियाना से सहारनपुर तक 175 किमी का ट्रैक बिछाया गया है. 123 किमी ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit